Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस फोन ने तोड़ा रिकॉर्ड, लॉन्च होते ही पहली सेल में बिकी 3 लाख यूनिट्स

नई दिल्ली। रेडमी Note 8 Pro को लेकर लोगों के बीच गजब दीवनगी देखने को मिल रही है। इसका पता इसी बात से चलता है कि हाल ही में यह फोन लॉन्च हुआ है और अब तक इस फोन की लगभग 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। लोग दिल खोलकर इस फोन को खरीद रहे हैं। इस फोन की चीन में यह पहली सेल थी। फोन की अगली सेल 6 सितंबर को होनी है।

बताते चलें कि इस फोन में कंपनी ने कई स्मार्ट फीचर्स दिए हैं, जिसकी वजह से लोग इस फोन के दीवाने हो गए हैं। इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। रेडमी के सीईओ लू वीबिंग ने सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकने की घोषणा की है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि 3 लाख फोन कितनी देर में बिके हैं।न

रेडमी Note 8 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4000एमएएच की बैट्री दी गई है। इसके अलावा फोन में 6.3 इंच का डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक जी90टी गेमिंग चिपसेट पर चलता है। कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत लगभग 14,000 रुपये है। वहीं, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,000 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 18,000 रुपये है।