Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शरीर में कम हुआ यह प्रोटीन तो आप हो जाएंगे कैंसर का शिकार

यह प्रोटीन कम तो आप होंगे ट्यूमर का शिकार

Pic credit: Getty images

शरीर में मौजूद एक प्रोटीन की मात्रा कम करने से ट्यूमर का खतरा कम हो सकता है और इम्यूनोथेरेपी इलाज का प्रभाव बढ़ सकता है। एक नए अध्ययन में यह पता चला है। इम्यूनोथेरेपी कैंसर के इलाज का एक प्रकार है जो कैंसर से लड़ने में शरीर के प्राकृतिक रोग प्रतिरोधकों को बढ़ाता है।

अमेरिका में जॉन्स होपकिन्स किमेल कैंसर सेंटर के वैज्ञानिकों ने वाईएपी नाम के प्रोटीन की कम मात्रा का चूहों पर प्रयोग किया जिससे पता चला कि यह प्रोटीन ट्यूमर का खतरा कम करता है और इम्यूनोथेरेपी इलाज का प्रभाव बढ़ा सकता है।
वैज्ञानिकों ने बताया कि यह अध्ययन कैंसर से लड़ने के लिए मरीज की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में अहम रणनीति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।यह शोध कैंसर डिस्कवरी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।