Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज : अस्पताल जीवन ज्योति के निदेशक डॉ. ए.के बंसल हत्याकांड का एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार

प्रयागराज जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉक्टर बंसल हत्याकांड मामले में शामिल एक और 50000 के इनामी मो. अबरार खान को मंगलवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया l बता दें कि बिहार के रहने वाले आलोक सिन्हा द्वारा बनाए गए प्लान के तहत मो. अबरार खान ने ही डॉक्टर बंसल की हत्या के लिए शूटरों को उपलब्ध कराया था l इस मामले में शूटरों को एसटीएफ पहले ही पकड़ चुकी है और हाल ही में बिहार का रहने वाला आलोक सिन्हा को भी एसटीएफ ने प्रयागराज के परेड ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया था l लेकिन मो. अबरार खान लगातार अपने ठिकाने को बदल कर एसटीएफ की नजर से अब तक बचता चला आ रहा था l लेकिन मुखबिरी के द्वारा एसटीएफ को आज सटीक सूचना मिली थी कि मो. अबरार खान प्रयागराज के रामबाग में मौजूद है मिली सूचना के आधार पर एसटीएफ की पूरी टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रामबाग में घात लगाए बैठी थी जैसे ही एसटीएफ को मो. अबरार खान दिखाई पड़ा l एसटीएफ ने बिना देरी किए पूरी टीम के साथ घेराबंदी करके फौरन आरोपी को रामबाग रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लिया l

गिरफ्तारी के दौरान एसटीएफ ने आरोपी मो. अबरार खान के पास से 2000 रुपए नगद, दो चादर, एक लोअर और एक टी-शर्ट बरामद किया है l