Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अग्रवाल वैश्य समाज के युवाओं का राजनैतिक प्रशिक्षण शिविर हरिद्वार में आयोजित  : नवदीप बंसल

सिरसा /हरिद्वार।((सतीश बंसल )  अग्रवाल वैश्य समाज युवा व छात्र इकाई द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाल की अध्यक्षता में राजनीतिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इस प्रशिक्षण शिविर में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नवीन गोयल, नवचेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सोमानी, प्रदेश संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ बालकृष्ण अग्रवाल, समाजसेवी संजय मंगलीवाला जैसे नेताओं तथा प्रशिक्षण शिविर के विशेषज्ञ प्रवक्ता अरुण सर्राफ, नीतीश त्यागी, राजेश चेतन, संतोष मंगल, रमेश सिंघल ने युवाओं को प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया।इस मौके पर अशोक बुवानी वाला ने अपने संबोधन में युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि नेता बनने के लिए जरूरी है कि मरने की हिम्मत के साथ-साथ चुनौतियों से लडऩे की हिम्मत भी होनी चाहिए। राजनीति के सफर में तमाम लोग आपका रास्ता काटने वाले होंगे लेकिन आपको उन्हें दरकिनार करते हुए हर चुनौती पार कर सफर पूरा करना ही होगा। तभी आप एक नेता बन सकते हैं। बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक वजूद होने के लिए जरूरी है आपका राजनीतिक वजूद का होना। बिना राजनीतिक के ना आप अपना, ना समाज का, ना व्यापार का और ना ही आपके अन्य हितों का कोई वजूद होता है। इसलिए वैश्य समाज से मेरा आह्वान है कि चाहें किसी भी प्रांत में है अपने वजूद को जिंदा रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीति करें।  उन्होंने कहा कि ये सौभाग्य की बात है कि उत्तराखंड की पावन भूमि हरिद्वार में हरियाणा प्रदेश का वैश्य समाज इनती बड़ी तादात में ऐसा अनोखा आयोजन कर रहा है। मुझें पहले भी इस संगठन के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का अवसर मिला है और मुझें ये देखकर प्रशन्नता महसूस हो रही है कि ये संगठन आज भी उतनी ही ऊर्जा के साथ वैश्य समाज को राजनीति में उतारने के लिए काम कर रहा है, जितना की पहले। आज इस खुले मंच से मैं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला व उससे जुड़ें हर पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सदस्यों को बधाई देता हूं कि भिन्न-भिन्न राजनीतिक विचारधाराओं से होने के बावजूद हरियाणा का वैश्य समाज एक मंच पर संगठित खड़ा है।

अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बंसल ने शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा स्थानीय निष्काम सेवा ट्रस्ट में दो दिवसीय राजनैतिक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमे की अंतर्राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक प्रशिक्षक ने युवाओं को पांच स्तरों में प्रशिक्षण दिया।प्रथम सत्र में प्रख्यात पत्रकार नीधीश त्यागी ने कहा कि आज के दौर में मीडिया राजनीतिक संभावनाओं को तराशने का सबसे सशक्त और सार्थक उपकरण बन गया है। यह आपके एक संदेश को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सीधे तौर पर लगभग 700 करोड़ लोगों तक पहुंचाता है। नीधीश त्यागी ने युवाओं को राजनीति और मीडिया के परस्पर संबंधों पर टिप्स देते हुए कहा कि आधुनिक समय में, मीडिया या फिर डिजीटल मीडिया राजनीति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है। इसलिए युवा वर्ग को इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा युवा देश है क्योंकि यहां की कुल आबादी में लगभग 70 करोड़ यानी 50 प्रतिशत युवा है। उन्होंने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग करें और अपने राजनीतिक कैरियर का निर्माण करने के लिए मीडिया पर पकड़ बना कर रखे क्योंकि मीडिया आपकी अनंत राजनीति संभावनाओं का द्वार है।

प्रथम सत्र की समाप्ति पश्चात शिविर का दूसरा सत्र आरंभ किया गया। जिसका विषय ‘श्रोता बनना क्यों जरूरी?’ रहा है। इस सत्र में कौशल विकास विशेषज्ञ अरूण सर्राफ ने अपने अनुभवों से युवाओं को श्रोता बनने के लिए प्रेरित किया। अरूण सर्राफ ने कहा कि जितना जरूरी हमारा बोलना है, उतना ही जरूरी हमारा सुनना बनना है। यदि हम दूसरों की बात को सुनना पसंद नहीं करते तो ये हमारे व्यक्तित्व की संकीर्णता को प्रदर्शित करता है। अरूण सर्राफ ने कहा कि अच्छा श्रोता होना आपको दूसरों की नजरों से दुनिया देखने का एक मौका देता है। यह आपकी समझ और सहानभूति की क्षमता को बढ़ाता है। यह आपको अपनी संवाद क्षमता को बढ़ा कर अपने संपर्कों को बढ़ाने में भी सहायता करता है। तृतीय सत्र में व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञ रमेश सिंघल ने हरियाणा प्रदेश से आए युवाओं के जनसमूह को प्रशिक्षित करते हुए कहें। तृतीय सत्र का विषय ‘अच्छा वक्ता कैसे बने?’ रहा, जिसमें व्यक्तित्व विकास के टिप्स देते हुए रमेश सिंघल ने कहा कि राजनीति का ककहरा सिखने के लिए जरूरी है कि आपको पहल करना आना चाहिए। आपका भाषण विषय में अभिप्रेरणा और जानकारी होनी चाहिए। शारीरिक भाव, आई कांटेक्ट, ड्रेसअप लोगों को आकर्षित करने वाला हो। शिविर के चौथे सत्र में चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ संतोष मंगल ने ‘चुनाव प्रबंधन एवं समन्वय’ की बारिकीयों से रू-ब-रू करवाकर चुनावी मैनेजमेंट की विस्तारपूर्ण जानकारी से उपस्थित युवाओं को अवगत करवाया। दो दिवसीय शिविर के पांचवें एवं अंतिम सत्र में अभिप्रेरक एवं विख्यात कवि राजेश चेतन ने युवाओं को टीम निर्माण के टिप्स देकर नेतृत्वकर्ता बनने के लिए अभिप्रेरित किया। पांचों सत्रों में चले इस शिविर के समापन अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने युवाओं का मार्गदर्शन एवं परिपक्व करने के लिए सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका ये आयोजन एक सफल प्रयास रहा जिसका परिणाम उन्हें आगे वाले निकाय चुनाव में मिलेगा। बुवानीवाला ने कहा कि वैश्य समाज को मजबूत करने के लिए भविष्य में भी संगठन द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा युवा एवं छात्र इकाई के राजनीतिक प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल ने सभी वक्ताओं, पदाधिकारियों, सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर नवदीप बंसल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में वैश्य युवाओं के राजनीतिक भविष्य के लिए एक प्रेरणात्मक एवं दर्शनीय आयोजन रहा। निश्चित तौर पर ये प्रशिक्षण शिविर राजनीति में वैश्य समाज की युवा पौध तैयार करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नवदीप बंसल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में युवाओं ने मीडिया एवं डिजीटल मीडिया प्रबंधन, चुनाव प्रबंधन, अच्छा कैसे बनें, श्रोता बनना क्यों जरूरी और टीम निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों से नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के टिप्स लिए जो आने वाले निकाय चुनाव में समाज के युवा नेताओं को खड़ा करने में मदद करेंगे। । उन्होंने कहा कि शिविर से वैश्य समाज के प्रभुत्व को बढ़ाने के लक्ष्य को पाने में भी सफलता मिलेगी। इस तरह के प्रशिक्षणों के दूरगामी परिणाम होते हैं और आगामी निकाय व विधानसभा चुनावों में इसका असर दिखाई देगा। युवा अध्यक्ष ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की राजनीति में वैश्य समाज को राजनीति का केन्द्र बिंदु बनाने के लिए अपने गठन के समय से ही संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज निकाय चुनाव की दहलीज पर खड़ा है। जिसे ध्यान में रखते हुए उसने युवाओं को प्रशिक्षित करने और वैश्य समाज को एकजुट करने के लिए इतना बड़ा आयोजन करके दिखाया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल अम्बाला, वेदप्रकाश जैन गोहाना, मीडिया कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन हरिओम मित्तल भाली, प्रदेश महासचिव राजेश सिंगला, युवा एवं छात्र इकाई के प्रभारी विकास गर्ग, वरिष्ठ उपमहामंत्री अमरनाथ गुप्ता, प्रदेश मंत्री मुकेश बंसल, प्रवक्ता सुमित गर्ग हिंदूस्तानी,युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं शिविर संचालक हिमांशु गोयल, छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बंसल, प्रेमचंद गर्ग रोहतक, बलराम गुप्ता दादरी, प्रवीण गर्ग फरीदाबाद, रमेश अग्रवाल बल्लभगढ़, अशोक गर्ग कुरूक्षेत्र, युवा महामंत्री वेदप्रकाश गर्ग, रवि गर्ग बधवानिया,  जश्न गर्ग, सचिन बंसल, मनीष गर्ग, केवल, शविंदर पाल गर्ग, अक्षत कसेरा, हर्ष मित्तल सहित प्रदेश के कोने-कोने से आए अनेक युवा उपस्थित रहें।