Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आज पीएम मोदी देंगे 2400 करोड़ का गिफ्ट, करेंगे नए बंदरगाह का लोकार्पण

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कई बड़ी सौगात देंगे। वह यहां पर ढाई हजार करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मोदी यहां सात नई याजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वह हरहुआ में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे, जिसमें करीब 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। सबसे रोचक यह है कि वह इस दौरान बनारस बने नए बंदरगाह का उद्घाटन करेंगे।

अपने एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदी शहर को 2413 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरान वह राम नगर स्थित बंदरगाह का लोकार्पण करेंगे। यह बंदरगाह पिछले 36 साल से लंबित पड़ा था। मोदी ने पीएम कार्यभार संभालते हुए इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के आदेश दिये थे। बता दें कि इस बंदरगाह के चालू होते ही  वाराणसी से पश्चिम बंगाल के हल्दिया के बीच जल परिवहन भी शुरू हो जाएगा।

हरहुआ में रिंग रोड का करेंगे लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी हरहुआ में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे, जिसमें करीब 50 हजार लोगों के आने की उम्मीद है। प्रोटोकॉल के मुताबिक, करीब तीन बजे उनका हेलीकॉप्टर रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल के 200 मीटर लंबे 43 मीटर चौड़े जेटी पर उतरेगा। इसके बाद यहां से वह सीधे हरहुआ के लिए रवाना हो जाएंगे जहां के वाजिदपुर गांव में उनकी जनसभा होगी।

इन योजनाओं का होगा लोकार्पण

  1. कचहरी से बाबतपुर तक फोर लेन सड़क, 17. 25 किमी,  कीमत – 812. 59 करोड़ रूपया।
  2. रिंग रोड फेज 1 -हरुआ से आजमगढ़ मार्ग गोइठहां तक 17 किमी सड़क, कीमत – 759.36 करोड़ रुपया।
  3. रामनगर राल्हूपुर मल्टी मॉडल टर्मिनल, कीमत – 208 करोड़ रुपया।
  4. तीन सीवेज पम्पिंग स्टेशन : 140 एमएलडी चौका घाट , 7.5 एमएलडी फुलवरिया और 3.7 एमएलडी सरैया। कीमत – 34 करोड़ रुपया।
  5. दीनापुर एसटीपी : 140 एमएलडी। कीमत – 186.46 करोड़ रुपया।
  6. इंटरसेप्शन सीवर और पंपिंग वर्क : वरुणा नदी पर और आसपास 28 किमी। कीमत – 155 करोड़ रुपया।
  7. तेवर ग्राम पेयजल योजना: 15 बस्तियों में 6000 से ज्यादे आबादी को पेयजल मिलेगा। कीमत – 2 करोड़ 79 लाख रुपया।
  8. आश्रय योजना के तहत लू ठण्ड से बचने वालो के लिए भवन। कीमत – 1.54 करोड़।
  9. कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय देईपुर हॉस्टल। कीमत – 1 . 70 करोड़।
  10. आईपीडीएस फेज 2 -123 किमी अंडर ग्राउंड बिजली वायर सारनाथ और बौद्ध पर्यटन स्थली ,18 नए ट्रांसफार्मर, 372 किमी ओवरहेड तारों का जंजाल हटाने का काम। कीमत – 139 करोड़।

इनका होगा शिलान्यास

  1. रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क। 9 नाले बंद होंगे जो गंगा में गिरते हैं। 13 एमएलडी क्षमता ट्रीटमेंट प्लांट। कीमत -72 करोड़।
  2. किला कटरिया मार्ग चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण। कीमत -2 करोड़ 36 लाख।
  3. एनएच – 7 पड़ाव से रामनगर टेंगरा मोड़ मरम्मत कार्य। कीमत -3 करोड़ 16 लाख।
  4. लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग। निर्माण ,सुंदरीकरण। कीमत -20 करोड़ 99 लाख।
  5. करौदी में ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र। कीमत -4 करोड़ 44 लाख।
  6. सर्किट हाउस फस्र्ट फ्लोर मीटिंग हाल। कीमत -3 करोड़ 24 लाख।
  7. डोमरी रामनगर में हैलीपैड निर्माण कार्य। कीमत -4 करोड़ 94 लाख।