Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का लोकार्पण

सिरसा, 17 अक्टूबर।।।(सतीश बंसल)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उर्वरक विभाग भारत सरकार के सहयोग से
जनपद स्तरीय प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का लोकार्पण एवं भारतीय जन उर्वरक परियोजना एक राष्ट्र-एक
उर्वरक का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में जिला सिरसा में इफको द्वारा इफको किसान सेवा केंद्र, सिरसा नई अनाज
मंडी दुकान संख्या 32 पर प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 100
किसानों ने भाग लिया, किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को भी सुना।

इफको के सहायक क्षेत्र प्रबंधक बहादुर सिंह गोदारा ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है कि एक ही छत के
नीचे सभी तरह की सुविधाओं का लाभ मिल सकेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना व मेरी फसल-मेरा
ब्योरा योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इफको प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र 'वन स्टॉप
शॉपÓ पर मिट्टी जांच, सरल सुविधा केंद्र कृषि मशीनरी के लिए कस्टम हायरिंग केंद्र, विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण
एवं कृषि के लिए अन्य इनपुट बिक्री केंद्र एक ही छत के नीचे होंगे। इससे किसान को सारी सुविधाएं एक स्थान पर
मिल पाएगी।
कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त किसानों के खाते में सीधा डाली गई। एक राष्ट्र-
एक उर्वरक योजना के तहत पुरे राष्ट्र में एक तरह के खाद के कट्टे खाद बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध होगे तथा इफको
द्वारा पराली प्रबंधन के लिए किसानों को डी-कंपोजर दिया गया।