Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय किसान एकता द्वारा 11 जनवरी को लघु सचिवालय में धरना

सिरसा। (सतीश  बांसल ) किसानों को जिला में रही समस्याओं उनकी मांगों को लेकर भारतीय किसान एकता द्वारा 11 जनवरी को लघु सचिवालय में धरना दिया जाएगा। प्रधान लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि किसान संघर्ष समिति (पगड़ी संभाल जट्टा), हरियाणा किसान एकता डबवाली और भी कई  किसान जत्थेबंदिया समर्थन देने के लिए पहुंच रही हैं जिसमें यूरिया खाद की कमी की को दूर करना, काटी जा रही बुढ़ापा पेंशन को रोकना और दोबारा से लागू करना, खेतों में सिंचाई के लिए पहले की तरह 7 दिन की जगह 16 दिन नहरों में पानी चलाना, और खराब हुई फसलों का मुआवजा, ट्यूबवेल कनेक्शन बिना शर्त जारी करना, एमएसपी गारंटी कानून, आवारा पशुओं का समाधान नशाखोरी भ्रष्टाचार टोल हटाओ और किसानों को खेती के लिए बिना टैक्स डीजल दो, किसान मजदूरों की कर्जा मुक्ति आदि मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर सिरसा डीसी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि इनमें से कई मांगों को लेकर भारतीय किसान एकता और अन्य किसान जत्थेबंदियो की ओर से उपायुक्त सिरसा के माध्यम से मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है पर अभी तक किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई है। सरकार हमें धरना देने के लिए मजबूर कर रही है। किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने कल 11 जनवरी सुबह 11बजे सभी किसान मजदूरों से लघु सचिवालय के पास पहुंचने की अपील की गई है।