Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विवि की ग्रांट बंदकर छात्रों के शिक्षा के अधिकार को छीन रही गठबंधन सरकार: फौगाट

सिरसा। ।।((सतीश बंसल )  इंडियन नेशनल लोकदल की महिला विंग की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट ने
कहा कि प्रदेश की भाजपा जजपा गठबंधन सरकार प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों की ग्रांट बंदकर उनमें शिक्षा अर्जित कर रहे विद्यार्थियों को अधिकारों को छीन रही है जिसे इनेलो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। शनिवार को जारी बयान में इनेलो महिला नेत्री कृष्णा फौगाट ने कहा कि गठबंधन
सरकार के इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि उसकी कथनी और करनी में दिनरात का अंतर है। उन्होंने मौजूदा सरकार को शिक्षा विरोधी बताते हुए।

कहा कि शासन में शिक्षा का व्यवसायीकरण कर दिया गया है जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चों के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा लेना दूभर हो गया है। उन्होंने राज्य सरकार से विश्वविद्यालयों की ग्रांट बंद न करने के साथ-साथ प्रदेश में चल रहे बिजली संकट को दूर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व उनकी पूरी कैबिनेट ने पिछले 8 सालों

के दौरान प्रदेश में एक भी बिजली की नई परियोजना आरंभ नहीं की और इस अवधि में केवल वातानुकूलित कक्षों में रहकर सत्ता का आनंद उठाया है। उन्होंने कहा कि बिजली कटों के कारण प्रदेशभर में किसान नरमे की बिजाई नहीं कर पा
रहे जिससे उनका उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंका बन गई है। फौगाट ने कहा कि हरियाणा में निरंतर बढ़ रहे अपराधों के कारण यहां आमजन का रहना सुरक्षित नहीं बचा है। व्यापारियों, कर्मचारियों से लूट और महिलाओं की अस्मत से खेलने की घटनाओं ने हरियाणा को यूपी व बिहार से भी अगली पंक्ति में ला खड़ा किया है। बढ़ती बेरोजगारी से युवा नशे की ओर उन्मुख हो रहा है और अपराध में संलिप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ रहे अपराधों से महसूस होता है कि हरियाणा में सरकार और कानून नाम की चीज नहीं है। इनेलो नेत्री ने आमजन से गठबंधन सरकार के इस कुशासन से मुक्ति
पाने और हरियाणा के लिए चहुंमुखी विकास के लिए इनेलो का समर्थन करने का आह्वान किया।