Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सूबे के विभिन्न स्थानों के लिए ‘सैटेलाइट सेंटर’ खोले PGI : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता एक चुनौती बनी हुई है।

इसका समाधान भी चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों को करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों के लिए पीजीआई को अपने ‘सैटेलाइट सेंटर’ संचालित करने चाहिए। 

‘सैटेलाइट सेंटर’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को देखते हैं तो पता लगता है कि पीजीआई, पीजीआई क्यों है। यहां के शिक्षकों और चिकित्सकों ने पीजीआई की गरिमा को बनाए रखा है। यह संस्थान देश के लिए एक मानक बना है।

मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि पीजीआई लखनऊ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अपने ‘सैटेलाइट सेंटर’ चलाए। जब ऐसा होगा तो योग्य टीम वहां सेवाएं देगी तो उन्हें वहां पैदा होने वाली बीमारियों के बारे में भी करीब से जानने का भी अवसर मिलेगा।