Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज फिर कम हुआ पेट्रोल और डीजल का दाम, जानिए क्या है आज का भाव…

तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की है। यानी आज पेट्रोल और डीजल के लिए ग्राहकों को रविवार की तुलना में कम पैसे देने होंगे। रविवार से पहले कई दिनों तक तेल की कीमतों में वृद्धि हुई थी, किन्तु अब ग्राहकों को इससे राहत मिली है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ है, कोलकाता में प्रति लीटर नौ पैसे और मुंबई व चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। 

इसके बाद इन प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.80, 78.39, 81.39 और 78.56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। यदि, डीजल की बात करें, तो दिल्ली में एक लीटर डीजल के दाम पांच पैसे कम हुए हैं, कोलकाता में छह पैसे, मुंबई में पांच पैसे और चेन्नई में छह पैसे, जिसके बाद इसके दाम क्रमश: 69.06, 71.43, 72.42 और 72.98 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

आपको बता दें कि रोज़ाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के दाम क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में परिवर्तन होता है।