Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

घटाये पेट्रोल और डीजल के दाम

[ad_1]

नई दिल्ली. रक्षा बंधन के दिन देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत दी है. बीते 35 दिनों की शांति के बाद आज पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी की है. वहीं डीजल के दाम में भी प्रति लीटर 20 पैसे की कमी की है.

तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी किये जाने के बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल जहां घटकर 101.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गया, वहीं डीजल भी 89.07 रुपये प्रति लीटर तक घट गया.

हालांकि दुनिया भर में कोविड-19 का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ रहा है. इसके डेल्टा वेरिएंट के मामले दिनों-दिन बढ़ रहे हैं. उधर अमेरिकी डॉलर भी दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्रा के मुकाबले मजबूत हो रहा है. इस वजह से कच्चे तेल के बाजार में लगातार सुस्ती का दौर जारी है. इस समय ब्रेंट क्रूड का दाम बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. सिर्फ इसी सप्ताह देखें तो यह 7 फीसदी टूटा है.

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

[ad_2]
Source link