Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फर्जी फर्मों की काली कमाई में नगरपरिषद अधिकारियों की सांझेदारी: विरेन्द्र कुमार

सिरसा आम आदमी पार्टी ने नगरपरिषद सिरसा में अप्रूवड-अनप्रूवड के नाम पर चल रहे कथित भ्रष्टाचार के खेल को ऊजागर किया है। आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष किसान विंग धर्मपाल लाट, विधानसभा अध्यक्ष हंसराज सामा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा द्वारा फर्जी फर्मों के संचालकों के साथ मिलीभगत करके भ्रष्टाचार का खुला खेल करते हुए नियमों के विरूद्ध अवैध ऐरिया को सरकारी रिकार्ड में गैर कानूनी रूप से अप्रूवड/वैध/अधिकृत करते हुए एनडीसी/नो ड्यूज सर्टीफिकेट जारी करने मामले की एसआईटी/विजिलैंस द्वारा जांच करवाने की मांग की है। जिला प्रशासन की तरफ  से ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया। जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा फर्जी फर्म किंग पदम बंसल से सांठगाठ करते हुए पदम बांसल की फर्जी फर्मों की काली कमाई को व्यवस्थित करते हुए नियमों/प्रावधानों के विरूद्ध जाकर पदम बांसल की पारिवारिक सम्पत्ति हिसार रोड नजदीक दिल्ली पुल सिरसा ग्राम खैरपुर तहसील सिरसा स्थित मुरबा नंबर 81 अन-अपू्रवड/अवैध/अनाधिकृत ऐरिया रकबा 4840 वर्गगज प्रोप्रटी आई डी को सरकारी रिकार्ड में गैर कानूनी रूप से अप्रूवड/वैध/अधिकृत करते हुए एनडीसी/नो ड्यूज सर्टीफिकेट जारी करके विक्रय करवाई है। इस प्रकार नगरपरिषद के अधिकारियों द्वारा काले धन की काली कमाई को गैर कानूनी रूप से अधिकृत करते हुऐ काला गैर कानूनी कारनामा अंजाम दिया है।

जिला प्रशासपन द्वारा 10/03/2021 को नगरपरिषद सीमा के अन्दर अपू्रवड ऐरिया/वैध कालौनियों की सूचि जारी की गई। सरकार के प्रावधानों के अनुसार केवल सूचि में वर्णित मुरब्बा किला की नगरपरिषद द्वारा एनडीसी/नो ड्यूज सर्टीफिकेट जारी करने के बाद ही सम्पति की खरीद-बेच की मान्यता प्राप्त होती है। अप्रूवड ऐरिया/वैध कालौनियों की सूचि के अनुसार शहर सिरसा में मौहंता बाग, अग्रसैन कालौनी का बडा हिस्सा, गोबिन्द नगर, फ्रेंण्डस कालौनी, कीतिनगर, मेला ग्राऊंड  सहित पुरानी कालौनियों के अधिकतर हिस्से को अपू्रवड/वैध/अधिकृत श्रेणी से बाहर रखते हुऐ अन- अप्रुव्वड/अवैध/अनाधिकृत ऐरिया घोषित कर दिया गया।

 

अपू्रवड ऐरिया/वैध कालौनियों की सूचि में वर्णित मुरबा किला नम्बर में स्थित ऐरिया की नगरपरिषद द्वारा एनडीसी/नो ड्यूज सर्टीफिकेट जारी की प्रक्रिया इतनी जटिल और लम्बी बना रखी है कि आम आदमी की फाईलें महिनों तक लटका रखी है। नगरपरिषद द्वारा जारी अपू्रवड ऐरिया/वैध कालौनियों की सूचि में ग्राम खैरपुर तह. सिरसा स्थित मुरब्बा नंबर 81 को अपू्रवड ऐरिया/वैध कालौनियों की सूचि में शामिल नहीं करते हुए मुरब्बा नंबर 81 के रकबा को अन-अप्रुवड/अवैध घोषित किया हुआ है। प्रावधानों के अनुसार सूचि से बाहर के अन-अप्रुव्वड/अवैध क्षेत्र का नगरपरिषद द्वारा एनडीसी/नो डयुज सर्टीफिकेट जारी नहीं किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी ने सरकारी रिकार्ड में गैर कानूनी रूप से अप्रुव्वड/वैध/अधिकृत करते हुऐ एनडीसी/नो डयुज सर्टीफिकेट जारी करके बहुत बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है। अप्रुव्वड ऐरिया/वैध कालौनियों की सर्वे सूचि को तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जावे क्योकि इस सूचि के अनुसार शहर सिरसा में मौहंता बाग, अग्रसैन कालौनी का बड़ा हिस्सा, गोबिन्द नगर, फ्रेण्डस कालौनी, कीतिनगर, मेला ग्राऊंड सहित पुरानी कालौनियो के अधिकतर हिस्से अप्रुव्वड/अवैध/अनाधिकृत ऐरिया घोषित किया हुआ है। इस अवसर पर प्रदेश महिला विंग सचिव दर्शन कौर, कविता नागर, सरोज मानव, सुखदीप कौर, शीला रानी वधवा, तरसेम सामा, राजन हिन्दुस्तानी, श्रवण सिंह, सुरजीत सिंह बेगू, मनजीत सिंह, राकेश जैन, सौवर राठोर, सूजन अनेजा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।