Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

सिरसा।।(सतीश बंसल) हरियाणा कला परिषद् एवं स्टेज ऐप के तत्वावधान में जेसीडी विद्यापीठ और केएल
थियेटर, सिरसा के संयुक्त संयोजन में आयोजित 11 अक्तूबर 2022 से 14 अक्तूबर 2022 तक तीसरे नाट्य
महोत्सव अनुभाव रंग महोत्सव का समापन हो गया। इस नाट्य महोत्सव के समापन दिवस समापन दिवस के
कार्यक्रम में डा. शमीम शर्मा एमडी जेसीडी विद्यापीठ ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की
शुरुआत मुख्य ेमेहमानों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। समापन दिवस पर कार्यक्रमों की नियमावली के
अनुसार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक इंटर स्कूल व इंटर कॉलेज में चित्रकारी, रंगोली व थियेटर प्रतियोगिता रही।

जिसमें विभिन्न स्कूल और कॉलेजों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। चित्रकला व रंगोली में निर्णायक मंडल की
भूमिका में प्रख्यात चित्रकार गिरजा शंकर मौजूद रहे। दोपहर 12.15 बजे मानव कॉल द्वारा लिखित व गौरव
दीपक जांगड़ा द्वारा निर्देशित हास्य व शिक्षात्मक नाटक पार्क का मंचन हुआ, जिसमें कला साधक मंच करनाल के
कलाकारों ने बहुत खूबसूरत अंदाज में किरदारों को पिरोया। सभी दर्शकों ने इस नाटक का खूब आनंद लिया। नाटक
के उपरांत इस नाट्य महोत्सव के अंतर्गत डांस निर्णायक मंडल की भूमिका में व मिस पीटीसी पंजाबी की रनर-
अप-2021 रह चुकी मिस जसदीप कौर द्वारा पंजाबी सॉन्ग पर गेस्ट परफॉर्मेंस दी गई।
केएल थियेटर द्वारा इस वर्ष अनुभाव रंग महोत्सव के उपलक्ष्य में रंगमंच, संगीत और नृत्य कला के क्षेत्र में
अनुभाव रंग सम्मान भी दिया गया। संगीत क्षेत्र में तुलसी अनुपम नृत्य क्षेत्र में ब्रह्मजीत सिंह कांग और रंग मंच
के क्षेत्र से संजीव शाद जैसी कला साधक विभूतियों को अनुभाव रंग महोत्सव के सम्मान से सम्मानित किया गया।
ये रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम:
समूह नृत्य में विवेकानन्द बालमंदिर वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय, सिरसा प्रथम, शाह सतनाम गल्र्स स्कूल
द्वितीय व श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सिरसा तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार एकल नृत्य में
प्रथम  तन्मय जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, द्वितीय महक विवेकानन्द बालमंदिर वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय व


तृतीय खुशभेज कौर शाह सतनाम गल्र्स स्कूल रही। समूह गायन में प्रथम शाह सतनाम गल्र्स स्कूल व द्वितीय
श्री राम न्यू सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल रहा। एकल गायन में प्रथम युगांतर प्रधान दा सिरसा स्कूल, द्वितीय
धु्रव, सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल व तृतीय सुखलीन जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल रहे। चित्रकला में प्रथम कमल
प्रिया शाह सतनाम गल्र्स स्कूल, द्वितीय कोमलए शाह सतनाम गल्र्स स्कूल व तृतीय सूर्यादिता जीडी गोयंका
पब्लिक स्कूल रहे। रंगोली में प्रथम सविता जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल, द्वितीय गुरूपरिया शाह सतनाम गल्र्स
स्कूल व तृतीय शरगुन शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल रही। इसी प्रकार नाटक में प्रथम श्री राम न्यू सतलुज
सीनियर सैकेंडरी स्कूल रहा।