Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान 9 नवम्बर को खोलेगा करतारपुर कॉरिडोर

 

 

लाहौर। पाकिस्तान ने कहा है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव की 550वीं जयंती (प्रकाश उत्सव समारोह) के पहले करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवम्बर को होगा। मुख्य प्रकाश उत्सव समारोह 11 नवम्बर को होगा।

करतारपुर कॉरिडोर के पाकिस्तानी प्रोजेक्ट के निदेशक आतिफ मजीद ने संवाददाताओं को बताया कि शुरुआत में भारत से प्रतिदिन पांच हजार श्रद्धालुओं को करतारपुर आने की अनुमति दी जाएगी। बाद में यह संख्या बढ़ाकर 10 हजार कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए 152 आव्रजन काउंटर खोले जाएंगे। काउंटर दोनों देशों की सीमा से 350 मीटर अंदर होगा। आने वाले श्रद्धालुओं को वैसी ही सुविधाएं दी जाएंगी जैसी हवाई अड्डों पर मिलती हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले दिनों कहा था कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर के संबंध में पाकिस्तान लचीला रवैया नहीं अपना रहा है। भारत को इस बात पर एतराज था कि पाकिस्तान ने प्रति व्यक्ति 20 डॉलर का शुल्क तय किया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पाकिस्तान ने यह शुल्क हटाया या नहीं।