Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान : आसमान में अचानक मंडराने लगे फाइटर जेट, लोगों को लगा की भारत ने कर दिया हमला

पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंगलवार रात अचानक उस समय दहशत फैल गई जब आसमान में लड़ाकू फाइटर जेट उड़ते दिखाई पड़े. जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स दावा करने लगे कि कराची के आसमान पर मंडरा रहे ये फाइटर जेट भारतीय एयरफोर्स के हैं. यहां तक लोगों लिया की भारत पाकिस्तान पर हमला करने जा रहा है. इसके बाद कराची के लोगों की रात दहशत और खौफ में बीती.

​इसके बाद देखते ही देखते ट्विटर पर कराची ब्लैकआउट (#KarachiBlackOut) ट्रेंड करने लगा. पाकिस्तान में NBC के पूर्व रिपोर्टर वाज खान ने ट्वीट किया, प्रिय भारतीय उच्चायोग (@IndiainPakistan) अफवाहें आ रही हैं कि भारतीय वायुसेना ने PoK और सिंध-राजस्थान सेक्टर में घुसपैठ की है. आपको इसपर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

इसके बाद पाकिस्तान के कई यूजर्स ​ने ट्वीट किया. कराची ​के रहने वाले यूजर्स लरैब मोहिब ने लिखा, मैं कराची एयरपोर्ट के पास रहता हूं, मैंने फाइटर प्लेन देखे, क्या चल रहा है?

​आपको बताते चलें कि कराची के लोगों ​ने जो दावा किया ​था वो सिर्फ ​एक ​अफवाह निकला. ये विमान भारतीय वायुसेना के नहीं बल्कि पाकिस्तानी वायुसेना के थे.​ सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तानी वायुसेना इस समय कराची में अपने लड़ाकू विमानों के साथ युद्धाभ्यास कर रही है.

​बता दें कि ​पाकिस्तानी वायुसेना​​ इस दौरान ​ रात में होने वाले हमले को लेकर ​खास ​तैयारी कर रही है. ​हालांकि, ​भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर ऐसी किसी फाइटर एक्टिविटी से इनकार किया है.