Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:अमन ने दर्ज किया विश्व रिकॉर्ड,बनायी 870 फिट लंबी राखी

लखीमपुर खीरी

देव श्रीवास्तव |

शहर के सिटी मांटेसरी इंटर कालेज के कक्षा 11 के छात्र ने जिला का नाम विश्व स्तर पर रौशन किया। भारतीय सैनिकों को समर्पित पेंटिंग के रूप में विश्व की सबसे लंबी राखी बना कर विश्व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। और जिले का नाम रोशन किया।

 

 

अमन ने दर्ज किया विश्व रिकॉर्ड

बताते चले कि कक्षा 11 के छात्र अमन गुलाटी ने जिले का नाम विश्व रिकार्ड में दर्ज कराते हुये। लगभग 870 फिट लंबी,5 फिट चौड़ी,और बीच मे 20 फिट की गोलाई लिये मध्य भाग बनाने का रिकार्ड कायम किया। अमन मुजफ्फर अली कमन्यूकेशन ऑफ फाइन आर्ट्स लखीमपुर खीरी में राषटीय स्तर के चित्रकार सलीम खान की शिक्षा ग्रहण करने वाले अमन गुलाटी ने कहा 15 दिनों में प्रतिदिन 6 घंटे लगातार पेटिंग कर यह सफलता प्राप्त किया।

इस रिकॉर्ड के लिये बनाई गई राखी के दाएं और बाएं 425-425 फिट चौड़ी पट्टी पर्यावरण सुरक्षा ,बेटी बचाओ,जल सरक्षद ,शिक्षा व सर्वधर्म समभाव आदि। संदेशो के साथ-साथ 20 फिट गोलाई लिये मध्यभाग पर बहन की वेदना को व्यक्त करने का प्रयास किया गया। जिसका भाई इस वर्ष रक्षाबन्दन पर उससे दूर देश की सेवा के लिये सरहदों पर खड़ा है। और पिछले वर्ष बहन ने अपने भाई को राखी बांधी थी। और उनकी याद में इस बार मन द्रविड़ न हों।

 

फिल्म मेकर मुजफ्फर अली रहे मौजूद

इस अवसर पर विद्यायल के प्रबंधक प्रेम शंकर सेठ और प्रिंसिपल मोहनी रस्तोगी ने कार्यक्रम के मुख्य अथिति सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक उमराव जान फेम मुजफ्फर अली विशिष्ठ अतिथि जिलाधिकारी आकाश दीप,पुलिस अधीक्षक एन चनप्पा व अंतरराषटीय फैशन डिजाइनर मीरा अली का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अमन ने बताया कि वह अपने इस रिकॉर्ड को बाहे गुरु,अपनी दादी व माता-पिता के चरणों मे समर्पित करते है। साथ ही अमन की इस सफलता में उसका साथ देने वालो में स्कूल के शिक्षिक विनीत वर्मा,मधुर अग्रवाल,उपदेश तिवारी, ज्ञान प्रकाश शुक्ला,आशीष, आतिफ,रविन्द्र दीक्षित,सुधीर गौड़, आदि रहे।

 

वीडियो:

Leave a Reply

Your email address will not be published.