Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में शुरू हुई OPD,ऐसे बनायीं जा रही सोशल डिस्टेंसिंग

लॉकडाउन के बीच यूपी के मुरादाबाद में सरकारी अस्पताल में OPD सेवा शुरू कर दी है जिससे ज्यादा से ज्यादा अन्य बीमारियों से परेशान मरीजों को राहत मिल सके.

ANI के हवाले से खबर है कि मुरादाबाद के एक सरकारी अस्पताल में OPD शुरू कर दी गयी है लेकिन डॉक्टर्स और वहां के स्टाफ ने कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखने के लिए पीए सिस्टम लगाया गया है| इस सुविधा के जरिये अस्पताल में डॉक्टर मरीजों से माइक्रोफोन की मदद से शीशे और जाली की दीवारों के आर-पार बात कर रहे हैं। एंटी रेबीज़ इंजेक्शन भी एक छोटी सी खिड़की से मरीजों को लगाए जा रहे हैं।

इस सुविधा से डॉक्टर और मरीज के बीच उचित दूरी बनी रहेगी और लोगों का इलाज भी सामान्य रूप से होता रहेगा.