Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केजीएमयू में सिर्फ कोरोना के मरीजों का इलाज किया जाए : अमित सचान

 

 

लखनऊ। राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके मद्देनजर ​अधिवक्ता अमित सचान ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में अभी सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही इलाज किए जाने का सुझाव दिया है।

इस बाबत श्री सचान ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम संबोधित पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘लखनऊ के सभी अस्पतालों में कोरोना के मरीज आइसोलेट करने के बजाय केवल केजीएमयू को कोरोना के लिए खोला जाए। अन्य बीमारियों का इलाज केजीएमयू बन्द कर दिया जाये। साथ ही केजीएमयू में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया जाए।’

श्री सचान ने कहा, ‘सभी चिकित्सालयों में कोरोना के मरीज भर्ती किए जायेंगे तो अस्पताल के कर्मचारी और अन्य बीमारी के इलाज को आए मरीज भी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इलाज में लगे चिकित्सा कर्मचारी को अस्पताल के आस-पास होटल में रुकने की व्यवस्था की जाए। जिससे वह अपने परिजनों से सोशल डिसटेंस बना सकें।’