Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विजयदशमी के अवसर पर CM ने किया कन्या पूजन, 101 कन्या को कराया…

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि एवं विजयदशमी के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। नवमी के दिन सीएम योगी ने पूजा पाठकर नवरात्र पर कन्याओं को भोजन कराया।

सबसे पहले सीएम योगी ने सभी कन्याओं के पैर को धोकर उन्हें टीका लगाया। उसके बाद उन्हें चुनरी चढ़ाई और भोजन कराया। बाद में दक्षिणा स्वरूप देकर उनसे आशीर्वाद लिया। 

करेंगे श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना

19 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन सुबह सीएम मंदिर में श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दिन नाथ संप्रदाय के साधु-संत और श्रद्धालु तिलक हाल में योगी का तिलक करेंगे। उसके बाद खुली जीप में सवार होकर शोभा यात्रा के साथ मानसरोवर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहीं से सीएम मानसरोवर रामलीला मैदान में पहुंचकर महादेव पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का तिलक और आरती उतारेंगे। रावण वध के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शोभायात्रा मंदिर वापस लौट आएगी। 20 अक्टूबर को सीएम लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।