Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज है देश के सबसे अमीर इंसान का जन्मदिन, पर बर्थडे मनाना बिलकुल पसंद नहीं

भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन का आज जन्मदिन है. वे अपना 61वां बर्थडे मना रहे हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उन्हे अपना जन्मदिन मनाना बिलकुल पसंद नहीं है. आप सोच रहे होंगे इतना अमीर इंसान और बर्थडे नहीं मनाता बड़ा अजीब है. लेकिन आप उस बिजनेसमैन का नाम तो जरूर जानना चाहेंगे,
उसका नाम है मुकेश अंबानी. जो रिलायंस और भारत को 4जी देने वाले कंपनी जियो के मालिक हैं. आज मुकेश अंबानी के जन्मदिन पर कुछ अनसुनी बातें…

व्यक्तिगत जीवन

मुकेश अंबानी 19 अप्रैल 1957 को पैदा हुए थे. मुकेश अंबानी आज “भारत के सबसे अमीर आदमी” है. फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक मुकेश की कुल संपत्ति 22.6 अरब डॉलर है.मुंबई में अंबानी का एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा घर है. इस गगनचुंबी इमारत में हेल्‍थ क्‍लब, मूवी हाउस जैसी सभी चीजे उपलब्‍धह हैं. यहां बने गैराज में करीब 168 कारे हैं. इसके अलावा यहां पर करीब 600 लोगों का स्‍टाफ भी है.

इडली सांभर  है पसंद

लोगों को शायद ये लगता था कि वह गुजरात से हैं तो शायद गुजराती व्यंजन उनके फेवरेट होंगे या फिर एक आलीशान जीवन जी रहे उद्योगपति का भोजन कोई इटैलियन मैक्सिकन फूड हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं है, मुकेश अंबानी ने बड़ी ही सादगी से कहा कि, हमारा फेवरेट फूट साउथ इंडियन है, इडली सांभर उन्हे बहुत पसंद है. उन्हें इडली सांभर बहुत पसंद है और वो मुंबई में मैसूर कैफे में जाना पसंद करते हैं.

मुकेश अंबानी के जीवन की फिलॉसिफी

  • बिना साहस आप जीवन में कुछ भी हासिल नहीं कर सकते हैं. साहस और हिम्‍मत के दम पर आप किसी भी मुसीबत का मुकाबला कर सकते हैं. साहस एक ऐसी ताकत है, जिससे डर को भी डर लगता है.
  • हमदर्दी ऐसी ताकत है जो हमेशा आपको दूसरों से जोड़े रखती है. मैं इसे दिल की दौलत मानता हूं. दूसरों पर आप इसे जितना खर्च करेंगे यह आपको उतना ही रईस बनाएगी.
  • टेक्‍नोलॉजी और टैलेंट जब भी मिल कर काम करेंगे तब ये हमेशा दुनिया का सबसे बेस्‍ट क्रिएशन और इन्‍वेंशन प्रोड्यूज करेंगे.
  • मेरे पिता की तरह मैं भी भरोसे और ईमानदारी को अहमतिय देता हूं. मैं हार्ट टू हार्ट रिलेशन पर भरोसा करता हूं.
  • कई सारे नेगेटिव लोग आपके आसपास रहेंगे लेकिन आपको पॉजिटिविटी ही फैलानी है.