Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए मार्केट फीस माफ करने के फैसले को सराहनीय बताया

 सिरसा। (सतीश  बांसलहरियाणा सरकार फल सब्जी विक्रेताओं के लिए मार्केट फीस माफ करने के फैसले को सराहनीय बताते हुए हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने सब्जी मंडी में स्थित प्रदेश महासचिव गंगाराम बजाज के प्रतिष्ठान के बाहर मिठाई बांटी। सब्जी मंडी प्रधान नरेंद्र सैनी, उप प्रधान बिंद्र पटेल, फ्रूट मंडी के प्रधान सुरेंद्र बजाज ने बजाज प्रतिष्ठान पर पहुंचकर सब्जी मंडी आढतियों का मुंह मिठा करवाया। गंगाराम बजाज ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल का आभार व्यक्त किया है। बजाज ने कहा कि राज्य की मंडियों में फल सब्जी विक्रेताओं को मार्केट फीस नहीं देनी पड़ेगी। हरियाणा सरकार द्वारा एक प्रतिशत मार्केट फीस एक प्रतिशत एचआरडीएफ फीस को माफ कर दिया गया है। इस निर्णय के बाद कहा जा सकता है कि प्रदेश सरकार किसानों  और व्यापारियों के साथ है। प्रदेश के फल सब्जी विक्रेता काफी समय से मार्केट फीस को माफ करने की मांग करते रहे थे, जिसको सरकार ने माफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि वे सरकार के खजाने का नुकसान नहीं होने देंगे तथा किसी किसी रूप से सहयोग जरूर करेंगे। इस मौके पर सब्जी मंडी प्रधान नरेंद्र सैनी, उप प्रधान बिंद्र पटेल, फ्रूट मंडी के प्रधान सुरेंद्र बजाज, साजन मकानी, मोनू आढती, दलबीर सिंह, फन्ने लाल, बाबूलाल सैनी, राजकुमार सैनी, हर्ष मिढा, संजय कुमार, प्रवीन कुमार, मोहित खन्ना, राजू सैनी, बाजू सिंह, सुरेंद्र मकानी, रजत चावला, बिश्म सैनी, राजू सैनी, अमित बजाज, अशोक लूथरा, सन्नी बजाज, दीपक वधवा भी मौजूद थे।