Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध चाहता है

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि श्रीलंका में संकट के समय भारत उसके साथ खड़ा है और यथासंभव मदद कर रहा है। कोलकाता में रक्षा पीएसयू गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसइ) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित स्वदेशी युद्धपोत ‘दूनागिरी के जलावतरण के मौके पर उन्होंने कहा कि यह युद्धपोत भारत की आत्मनिर्भरता को दर्शाता है। इससे नौसेना की ताकत में इजाफा होगा और यह उसकी भविष्य की जरुरतों पर खरा उतरेगा।

रक्षा मंत्री ने इस दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर निशाना साधा। उन्होंने बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि वह आज धार्मिक उन्माद, कट्टरपंथ और संकीर्णता को पीछे छोड़कर विकास का रास्ता अपनाकर तेजी से प्रगति की राह पर बढ़ रहा है। पड़ोसी होने के नाते भारत के लिए यह सचमुच खुशी की बात है लेकिन हमारा एक पड़ोसी (पाकिस्तान) धार्मिक उन्माद, कट्टरपंथ और आतंकवाद को बढ़ावा देकर आज खुद भी आतंक व गरीबी से परेशान है और भारत को भी परेशान करने की कोशिश करता है। पाकिस्तान को आज बांग्लादेश से सीखने और आत्मविश्लेषण करने की जरूरत है। लक्ष्मण के लिए संजीवनी बूटी लाने के लिए हनुमान पूरे द्रोणागिरी पर्वत को उठा ले आए…उसी तरह यह युद्धपोत द्रोणागिरी या दूनागिरी भी किसी भी स्थिति में अपने काम को निष्कर्ष देने में सक्षम है। यह समुद्र से लेकर आसमान तक और पानी के अंदर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार समेत सेना, नौसेना व जीआरएसइ के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।