Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मनाली टूर के लिए रवाना हुए सरकारी स्कूलों के 126 विद्यार्थी

सिरसा।(सतीश बंसल ) शिक्षा विभाग द्वारा मनाली, हिमाचल प्रदेश में एक जून से एक जुलाई तक समर एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया है, जिसके तहत प्रदेश के सभी जिलों के प्रत्येक खंड से कक्षा 9 वीं से 12 वीं में पढ़ रहे सरकारी स्कूलों के 18 विद्यार्थी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिला सिरसा के सातों खंडों से कुल 126 विद्यार्थी व 16 अध्यापक समर एडवेंचर कैंप मनाली के लिए रवाना हुए। जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने हरी झंडी देकर रवाना किया। जिला सिरसा के विद्यार्थी 13 जून से 19 जून तक इस कैंप में भाग लेंगे। विद्यार्थियों के आने व जाने, रहने, खाने-पीने, घूमने व सभी गतिविधियों का खर्चा शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। समर एडवेंचर कैंप के दौरान विद्यार्थी मनाली में रॉक क्लाइम्बिंग, रिवर क्रॉसिंग, कमांडो व बर्मा ब्रिज, ट्रैकिंग गतिविधियों में भाग लेंगे।

इसके अलावा मनोरंजक गतिविधियां समूह चर्चा, योग, रिपोर्ट लेखन, यात्रा वृतांत लेखन, कैंप फायर, लोक नृत्य गीत व रागिनी का भी आयोजन किया जायेगा। -संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा ने कहा कि मनाली समर कैंप में 126 विद्यार्थी व 16 अध्यापक हिस्सा ले रहे हैं, जिसके लिए प्रत्येक खंड से 9 लड़कियां व 9 लड़के तथा 2 अध्यापकों का चयन किया गया है। कैंप के लिए 14 दलों का निर्माण किया गया है। प्रत्येक दल में एक अध्यापक व 9 विद्यार्थी शामिल होंगे।