Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अब भारत के साथ मिलकर ये देश भी करेगा कोरोना से मुकाबला, पीएम मोदी से हुई बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति और अन्य विषयों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेलीफोन पर विस्तृत बातचीत हुई।

हमने एक अच्छी चर्चा की और कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत-अमेरिका साझेदारी को पूरी ताकत के साथ तैनात करने पर सहमति व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना की महामारी से निपटने के लिए निरंतर संवाद कर रहे हैं।

वे अपने देश के विभिन्न विभागों के साथ लगातार संपर्क करते हैं और लोगों को भी प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। वहीं वैश्विक स्तर पर भी वेविभिन्न देशों के शीर्ष नेतृत्व से इससे निपटने, आपसी सहयोग और वैश्विकता को नए ढंग से परिभाषित करने के संबंध में वार्ता करते रहते हैं।