Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

किसानों को गेहूं लेकर अब मंडी आने की कोई जरूरत नहीं है। अब किसान एक मोबाइल नंबर पर कॉल करें और और विपणन विभाग गेहूं की खरीद कर लेंगे

किसानों को गेहूं लेकर अब मंडी आने की कोई जरूरत नहीं है। अब किसान एक मोबाइल नंबर पर कॉल करें और जिला खाद्य एवं विपणन विभाग के अधिकारी उनके घर से ही गेहूं की खरीद लेंगे। इससे किसानों का भाड़ा बचेगा। गेहूं बेचने में काफी राहत मिलेगी। अब तक जिलेभर के 67 क्रय केंद्रों पर 360 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है।
उल्लेखनीय है कि शासन से इस बार जिले को 67 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य मिला था। इसी के जिला खाद्य एवं विपणन विभाग ने 67 क्रय केंद्र तय कर दिए। मंडी में गेहूं का रेट 23 सौ रुपये क्विंटल तक पहुंच गया है। क्रय केंद्रों पर 2015 रुपये दाम तय किया गया है। मंडी में रेट अधिक होने के कारण किसान केंद्रों पर गेहूं लेकर नहीं आ रहे हैं। इस कारण एक माह में 67 हजार एमटी के सापेक्ष 360 एमटी गेहूं की खरीद हुई है। किसानों से लगातार संपर्क के बाद अधिकारियों को सफलता हाथ नहीं लग रही है।

 

 

मोबाइल टीम के नंबर
विपणन निरीक्षक उन्नाव मंडी, 9794584603
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी नवाबगंज, 9450859210
विपणन निरीक्षक भगवंतनगर, 7007864656
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी बांगरमऊ मंडी, 9236758277
विपणन निरीक्षक औरास, 9307980231
विपणन निरीक्षक हरौनी, 8384842727
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, 9415477883
उप्र कोआपरेटवि फेडरेशन (पीसीएफ), 9336555111
उप्र राज्य खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम (एसएफसी), 7905611719
जिला खाद्य विपणन अधिकारी, 9415077246
गेहूं खरीद कंट्रोल रूम, 7007096587
गेहूं खरीद को बढ़ाने के लिए मोबाइल टीमों को लगाया गया है। किसान फोन कर बात कर सकते हैं। किसानों के घरों से गेहूं खरीद के लिए प्रभारियों को लगाया गया है, जो लगातार संपर्क कर रहे हैं। – श्याम मिश्रा, जिला विपणन अधिकारी
दो केंद्रों पर खरीद नहीं।