Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:अब फेसबुक पर भी ले सकते हैं कौशल विकास मिशन की जानकारी: सीडीओ

  • उप्र कौशल विकास मिशन के टोल फ्री सम्पर्क सूत्र 18001028056

  • फेसबुक पेज से जुड़ेंगे लाभार्थी

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।
  • राज्य कौशलोन्नयन दिवस एवं मिशन स्थापन सप्ताह समारोह- 2018 के अन्तिम दिन शुक्रवार को विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी आईएएस रवि रंजन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कौशल जागरूकता रैली को रवाना किया गया।
  • रैली सौजन्या चौक से होती हुई शहर में 3 किलोमीटर घूमते हुए राजापुर आईटीआई परिसर में समाप्त हुई। रैली में उप्र कौशल विकास मिशन तथा आईटीआई के लगभग 400 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया।जिनके हाथों में कौशल विकास से संबिन्धत पट्टीकायें थींं।
  • जिसमें सबको हुनर सबको काम, अगर हुनर हमारे पास तो भाग्य हमारे साथ, अगर हुनर है तो कदर है, यदि कौशल अपने पास, पूरी मानों रोजगार की आस जैसे सूत्रवाक्य लिखे हुए थे।
  • जनपद में विभिन्न तहसीलों पर भी उप्र कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केन्द्रों द्वारा कौशल जागरूकता रैली निकाली गई। जिला प्रबंधक उप्र कौशल विकास मिशन अभय राज तिवारी ने बताया कि उप्र कौशल विकास मिशन अपनी स्थापना के 05 वर्ष पूरे करने जा रहा है।
  • इस उपलक्ष्य में 15 दिसम्बर, 21 दिसम्बर 2018 तक मिशन स्थापना सप्ताह समारोह मानने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य जन सामान्य के मध्य कौशल विकास की महत्ता का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
  • इस क्रम में जनपद के डिग्री कालेजों इण्टर कालेजों तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में जिला रोजगार एवं सहायता अधिकारी, रत्नेश चन्द्र त्रिपाठी, जिला समन्वयक अनूप सिंह, एमआईएस मैनेजर अभय राज तिवारी व मनीष मणि त्रिपाठी, के द्वारा व्याख्यान सत्र आयोजित कर कैरियर सम्बन्धी परामर्श के साथ मिशन के मोबाइल ऐप स्किल मित्र के महत्व को भी बताया गया।
  • साथ ही उप्र कौशल विकास मिशन के टोल फ्री सम्पर्क सूत्र 18001028056 तथा मिशन फेसबुक पेज के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को इससे जोड़ने के लिये प्रेरित किया गया।
  • इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार सक्सेना, उप्र कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक अनूप सिंह, आईटीआई अनुदेशक अवधेश कुमार, संजीव कुमार सक्सेना, मनोज दीक्षित, भारत भूषण मिश्रा भूपेन्द्र कुमार तथा कैलेन्स साफ्टवेयर प्रालि के जिला समन्वयक आशीष शुक्ला, सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के जिला समन्वयक आमिर खान, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता केन्द्र प्रबंधक सुशील कुमार, अनिल कुमार, आशीष कुमार सहित कौशल विकास के प्रशिक्षार्थी आदि मौजूद रहे।