Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिले के नोडल अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय और थाने का औचक निरीक्षण

देव श्रीवास्तव|लखीमपुर-खीरी।

|राजस्व ग्राम टिकरिया में लगाई चौपाल, किया आवास व षौचालय का स्थलीय सत्यापन, निरीक्षण में संतुष्ट दिखे प्रमुख सचिव|

  • प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन विभाग और राजस्व उप्र शासन और जिले के नोडल अधिकारी सुरेश चन्द्रा अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे।
  • जिले के नोडल अधिकारी सुरेश चन्द्रा ने सर्वप्रथम औचक रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मितौली का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर एमओआईसी एएन चौहान मौजूद मिले। उन्होनें चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का भरपूर लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई तो नही हो रही है और मरीजों को सभी दवाएं चिकित्सालय से उपलब्ध कराई जा रही है।
  • इसके संबंध में मरीजो और उनके तीमारदारों से एक एक कर रूबरू होते हुए जानकारी हासिल की। उन्होनें विभिन्न वार्डो, पट्टी कक्ष, इन्जेक्शन रूम का निरीक्षण किया। वही एमओआईसी से कुत्ते के काटने पर लगने वाले इंजेक्शन के बाबत विस्तार से जानकारी ली और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  • इसके बाद वह औचक रूप से तहसील/विकास खण्ड मितौली पहुंचे और मौके पर मौजूद फारियादियों के समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
  • उन्होनें निर्माणाधीन तहसील भवन और तहसील के आवासीय परिसर का भी गहनता से निरीक्षण किया। उन्होनें सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। 
  • इसके उपरांत थाना मितौली पहुंचकर उन्होनें विभिन्न अभिलेखों की पड़ताल की और जिस्टर पर अंकित शिकायतकर्ताओं से फोन पर शिकायत से संतुष्ट होने की पुष्टि की। उन्होनें विवेचना रजिस्टर, आरजीआरएस रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर का अवलोकन किया। वही विवेचना की स्थिति आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की।
  • इसके बाद वह विकास खण्ड बेहजम के उच्च प्राथमिक विद्यालय गौरिया पहुंचे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी शिक्षक बच्चों को पढ़ाते मिले।
  • उन्होनें शिक्षा के स्तर को पखरते के लिए बच्चों से श्यामपट पर गणित के ल0स0प0 और म0स0प0 सम्बन्धी प्रश्नों को हल करवाया। प्रमुख सचिव के समक्ष बच्चों ने गणित के सवालों को बड़ी ही कुशलता से हल किया। जिसपर प्रमुख सचिव ने प्रसन्नता जाहिर की।
  • अगली कक्षा में पहुंच कर बच्चों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का नाम पूछा जिसपर अधिकांश बच्चों ने सही जबाब दिया। इसके पश्चात उन्होनें राजस्व ग्राम टिकरिया में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई और ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर संबंधित को उनके निस्तारण के निर्देश दिये।
  • इस दौरान उपजिलाधिकारी मितौली रामदरश राम, सीओ मितौली प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मौजूद रहे।