Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों रोजगार देने वाले बनें : निर्मल बैरागी -46 लाभार्थियों को स्वयं रोजगार के लिए दिया 33 लाख रुपये का ऋण वितरित

सिरसा, 23 अगस्त।।( सतीश बंसल ) हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की चेयरपर्सन निर्मल बैरागी ने कहा कि प्रदेश सरकार पिछड़े, अल्पसंख्यक व गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने के लिए निरंतर योजनाएं कियान्वित कर रही है। इसी कड़ी में अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया गया, जिसके तहत गरीब परिवारों को सरकार की कल्याणकारी स्कीमों व योजनाओं को एक जगह पर लाभ देने के लिए पात्र परिवारों को आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री उत्थान योजना के तहत ही हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम सिरसा की ओर से 46 लाभार्थियों को 33 लाख रुपये का ऋण मुहैया करवाया गया है।


उन्होंने कहा कि निगम पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय व दिव्यांजनों को ऋण उलब्ध करवाता है, ताकि लाभार्थी अपने स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने कहा कि लाभार्थी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को रोजगार देने वाले बनें। जिन लाभार्थियों को ऋण मिला है, उसे वे अपने रोजगार की स्थापना में ही लगाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है। लोगों को चाहिए कि वे इन योजनाओं को लेकर जागरूक हों और इनका लाभ उठाकर स्वयं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाएं।
ऋण वितरण कार्यक्रम में पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक समुदाय व दिव्यांगजनों को 33 लाख रुपये तक का ऋण वितरण किया गया। जिन्हें ऋण वितरण किया गया उनमें पिछड़ी जाति के 15, अल्पसंख्यक समुदाय के 24 व 7 दिव्यांग लाभार्थियों को चेयरपर्सन ने ऋण के चेक वितरित किए।