Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रयागराज की खबरे : 24 घंटे बीत जाने के बाद भी डूबे हुए युवक का नहीं मिला शव

गोताखोरों द्वारा रविवार देर रात तक जारी रहा खोज लेकिन नहीं मिला युवक का शव आज एक बार फिर से गोताखोर करेंगे युवक की खोज l

प्रयागराज के थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत ससुर खदेरी नदी करामत चौकी एसटीपी प्लांट के पास 19 सितंबर शाम 6:00 बजे पास के ही नदी में नहाने गए पांच युवक आदिल, सिराजुल, गुल्लू, मुस्तफा और इमरान l छोटी पुलिया पर से स्टंट दिखाने के चक्कर में ससुर खदेरी नदी पांचों युवकों ने जंप लगाएं,जिसमें से इमरान मौके से डूब गया l

नदी में नहाने गए बच्चों ने बताया कि एसटीपी प्लांट के पास हम सभी नदी के किनारे नहा रहे थे लेकिन 16 वर्षीय इमरान छोटी पुलिया के पास जाकर स्टंट दिखाने के चक्कर में वहां से कूदा l नदी में कूदने के बाद से विरान दुबारा ऊपर नहीं दिखाई दिया जिसके वजह से साथ में वहां नहाने गए सभी लोग भयभीत हो गए l और फौरन इमरान के डूबने की सूचना परिजनों को दिया जिसके बाद परिजनों में मातम का माहौल छा गया l

युवक के नदी में डूबने की सूचना जैसे ही थाना करेली पुलिस को लगी पुलिस फौरन एसटीपी प्लांट के पास स्थित ससुर खदेरी नदी के पास पहुंचकर गोताखोरों की मदद से 16 वर्षीय इमरान की खोजबीन शुरू कर दी गई लेकिन तेज धार होने की वजह से देर रात तक गोताखोरों को युवक का शव नहीं मिल सका l फिलहाल पुलिस का कहना है कि आज एक बार फिर से युवक की तलाश किया जाएगा l

मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय इमरान के पिता का बचपन में ही निधन हो चुका है जिसके बाद उसकी मां का दूसरा निकाह समद से हुआ l समद ने बताया कि हम लोग हड्डी गोदाम करामत चौकी के पास खाली प्लांट में झोपड़पट्टी लगाकर रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं l उसने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और दो बेटे हैं l जिसमें बड़ा बेटा 19 सितंबर देर शाम ससुर खदेरी नदी में नहाते वक्त डूब गया जिसको गोताखोर एवं परिजन देर रात तक ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका l