Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नवनिर्वाचित सरपंचों व ब्लॉक समिति सदस्यों को किया सम्मानित

सिरसा

रानियां रोड स्थित कुम्हार धर्मशाला में हेड़ी/थोरी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक
अयोजित की गई। बैठक में मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य अशोक माजरा ने शिरकत की,
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष भानीराम ने की। मीटिंग में समाज के विभिन्न सामाजिक विषयों
पर चर्चा हुई। सर्वप्रथम हेड़ी/थोरी सभा की ओर से समाज के नवनियुक्त सरंपच तथा ब्लॉक समिति सदस्यों को
सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को संकल्प दिलाया कि वे पूरी


ईमानदारी से जनसेवा करेंगे। अशोक माजरा ने कहा कि समाज के लोग बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने का
संकल्प लें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षित बनने, संगठित रहने और संघर्ष करने का सिद्धांत दिया था।
राजनीतिकभागीदारी पर बल देते हुए माजरा ने कहा कि जब तक ह राजनीतिक में भागीदारी नहीं करेंगे, तब तक
समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सकता। जो समाज एकजुट होगा, वही आगे बढ़ेगा। इस मौके पर संजय बणी ने
शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त अशोक एडवोकेट फतेहाबाद, आत्माराम फतेहाबाद, नरेश
सिरसा, छबीलदास सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।  इस मौके पर नरेश कुमार, सुरेंद्र, सुनील
अबूतगढ़ सरपंच प्रतिनिधि, रघुवीर गुसाइआना, रायसिंह, बलबीर, संजय, मदन पंच बणी सहित अन्य समाज के
लोग उपस्थित थे।