Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नवनिर्वाचित नप चेयरमैन बावा ने लिया अभय चौटाला से आशीर्वाद अभय बोले, सभी वर्गों के हित इनेलो में समाहित इनेलो जिलाध्यक्ष करीवाला ने जीत का श्रेय दिया कार्यकर्ताओं को

सिरसा। (सतीश बंसल ) इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेशभर में केवल इनेलो ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसमें सभी वर्गों के हित समाहित हैं क्योंकि चौधरी देवीलाल ने इनेलो की नींव ही सभी वर्गों के कल्याण के लिए रखी थी और पार्टी इस सिद्धांत की पूरी परिपालना कर रही है। वे रविवार को तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला के नेतृत्व में उनसे आशीर्वाद लेने गए नवनिर्वाचित रानियां नगरपालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा उर्फ बावा व उनके साथ आए अनेक गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे। इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि रानियां में हुए निकाय चुनावों में आए परिणामों ने यह साबित कर दिया है।

कि सभी वर्गों का कल्याण केवल इनेलो ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा गठबंधन सरकार की नीतियों से आज पूरा हरियाणा ही परेशान है और इससे छुटकारा चाहता है। उन्होंने कहा कि रानियां व डबवाली नगरपरिषद के निकाय चुनावों ने यह साबित कर दिया है कि मतदाताओं में इनेलो का ग्राफ कहीं अधिक बढ़ा है। उन्होंने नवनिर्वाचित रानियां नगरपालिका के चेयरमैन मनोज सचदेवा को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि वे अपनी पूरी टीम के साथ शहर के विकास व लोगों के नगरपालिका से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता से करवाएं ताकि आमजन को सुविधा मिले। वहीं इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला ने भी मनोज सचदेवा को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत पूरे कार्यकर्ताओं की जीत है और इस जीत में पूरे शहरवासियों का सचदेवा परिवार के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को भी जाहिर करता है। करीवाला ने आशा व्यक्त की कि जिन उम्मीदों के बूते शहरवासियों ने मनोज सचदेवा को इस गरिमामयी पद पर बिठाया है, अपेक्षा है कि वे उन उम्मीदों से भी बढ़ चढक़र शहर के विकास में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर उनके साथ सुभष नैन, विरयाम चन्द, गुरजंट सिंह, पवन बठला, हरपाल सिंह, जंगिर पप्पू पूर्व एम सी, बलराज घुमन, अमरजीत, जोनटी, मंजीत सिंह, जरनैल चंदी, रमन मेहता आदि गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।