Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पूरे उत्तर प्रदेश में दमदारी से चुनाव लड़ेगी- नव निर्माण पार्टी

आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में नव निर्माण पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर दमदारी से लड़ने की दावा कर रही है l
नव निर्माण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रत्ना शुक्ला ने बताया कि उनकी पार्टी 2022 विधानसभा मे सबसे हटकर मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान में उतर रही है l

उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में किसी विधायक सांसद को टिकट नहीं देगी बल्कि उनकी पार्टी आज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें सांसद या विधायक बनाने के लिए टिकट जारी करेगी l उन्होंने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो दिन पर दिन गिर रही शिक्षा स्तर और स्वास्थ्य व्यवस्था को गंभीरता से देखते हुए उसका निवारण किया जाएगा l

इस दौरान हमारी पार्टी प्रदेश में समान शिक्षा प्रणाली और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए उनके चित्र संबंधी नियम को लागू करेगी l इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए तहसील स्तर पर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खोले जाएंगे ताकि सभी का समय से उपचार करके उनकी जान बचाई जा सके l

प्रेस वार्ता के दौरान नव निर्माण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रत्ना शुक्ला ने बताया कि उनकी पार्टी प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा सीट से मदन मोहन मिश्रा को अपना प्रत्याशी उम्मीदवार घोषित किया है l