Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा द्वारा पत्रकारों के सम्मान में भारतेन्दु अलंकरण समारोह रेवाड़ी में आयोजित: नवदीप बंसल देश का प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बनने से बड़ा कार्य पत्रकार बनना है : डॉ. वेद प्रताप वैदिक

डबवाली, 5 जून। (सतीश बंसल ) देश का प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बनने से बड़ा कार्य पत्रकार बनना है। पत्रकार को कभी भी भयभीत नहीं होना चाहिए व पत्रकार को किसी भी जाति से भेदभाव न कर पत्रकारिता के उच्चतम गुणों को स्थापित करना चाहिए। ये उद्गार आज अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आयोजित भारतेन्दु अलंकरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि देश के विख्यात चिंतक व पत्रकार डॉ. वेद प्रताप वैदिक ने कहे। रेवाड़ी के सोमाणी इंस्टीट्यूट में आयोजित पत्रकारों के इस भव्य सम्मान समारोह में प्रदेश के कोने-कोने से वैश्य पत्रकारों ने भागीदारी की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि राजनैतिक स्तर पर वैश्य बंधु काफी कमजोर है। वे कलम तो चलाना जानते है मगर कलम की ताकत के साथ-साथ राजनैतिक भागेदारी भी बहुत जरूरी है। इस पर मंथन करने की आवश्यकता है।
राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सोमाणी ने भी अपना संबोधन देते हुए कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला वैश्य समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे है जो बधाई के पात्र है। अग्रवाल वैश्य समाज की मीडिया कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन हरिओम मित्तल भाली ने बताया समारोह में पहुंचे समस्त पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर राजनीतिक चिंतक संतोष मंगल, उद्योगपति वासुदेव अग्रवाल फरीदाबाद, उद्योगपति अशोक सोमाणी, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल अम्बाला, युवा प्रदेश अध्यक्ष नवदीप बंसल, महिला प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सर्राफ, , गौरव गर्ग डबवाली, जश्न गर्ग डबवाली,  सुशील बंसल फतेहाबाद, राजेन्द्र मित्तल रतिया सहित अनेक वैश्यजन उपस्थित रहें।