Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रामपुर खास और तिर्वा विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित:राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी

जनहित में संघर्षरत राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) नें दिल्ली विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब आगामी यूपी के विधानसभा चुनाव हेतु आज हुई कार्यकारिणी बैठक में लखनऊ के अलावा प्रतापगढ़ स्थित रामपुर और कन्नौज की तिर्वा विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा किया |

 244 रामपुर, प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी – करन बहादुर सिंह    

197 तिर्वा, कन्नौज विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी – अरविन्द सिंह यादव   

विदित हो कि 7 वर्षों से यूपी की 53 मान्यवर कांशीराम कालोनीवासियों के मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क, स्ट्रीट लाईट आदि के लिए लगातार सड़कों और अदालतों में संघर्ष करके मुहैया कराती रही है जिसके फलस्वरूप लखनऊ के मान्यवर कांशीराम कालोनी सदरौना, गहरू, पारा, लौलाई सहित तमाम इलाकों के लाखों निवासी राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) के लिए न सिर्फ समर्थक हैं बल्कि पार्टी को जिताने हेतु कटिबद्ध हैं |

राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) देश की पहली पार्टी है जो बिना चुनाव चिन्ह के चुनाव लड़ाती है क्यूंकि पार्टी के सिद्धांत के मुताबिक पार्टियों का चुनाव चिन्ह ही भ्रष्टाचार की जड़ है, पार्टियाँ अपना चुनाव चिन्ह टिकट के रूप में बेचती हैं जिसे खरीदकर चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी जीतने के बाद न सिर्फ जनहित के बजाये दलहित में काम करता है बल्कि टिकट खरीदने की लागत को निकलने के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त रहता, इसीलिए राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) अधिकार होते हुए भी चुनाव चिन्ह टिकट के रूप में नहीं देती है, सिर्फ प्रत्याशी को उसके चेहरे पर ही चुनाव लड़वाती है जिससे प्रत्याशी जीतने के बाद पार्टी के प्रति नहीं बल्कि जनता के प्रति जवाबदेह रह सके, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) नें ही ३ साल के लम्बे संघर्ष के बाद मतपत्र (EVM) पर प्रत्याशियों का फोटो लगवाया, अब जब प्रत्याशी की फोटो मतपत्र (EVM) पर लगने लगी है तो चुनाव चिन्ह की आवश्यकता ही नहीं रह जाती है, पार्टी का ये सिद्धांत एक राजनैतिक आन्दोलन है जिससे अप्रत्याशित बदलाव समाज में होगा |