Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुंबई के इन इलाकों से कम होने लगे कोरोना के मामले,देश में हुए कुल इतने मरीज

देश में जहाँ एक ओर विभिन्न राज्यों से कोरोना(COVID19) के मामले बढ़ने की ख़बर आ रही है तो देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले पाए जाने वाले राज्य महाराष्ट्र से एक अच्छी खबर भी आ रहीं है.मुंबई के दो मुख्य हॉटस्पॉट से कल से आज तक कोई नए केस नहीं आये हैं.

मुंबई(महाराष्ट्र) में कोरोना(COVID19) के धारावी,माहिम और दादर के पास स्थित #COVID19 हॉटस्पॉट से लगातार दूसरे दिन कोई मामला सामने नहीं आया है। आपको बता दें धारावी मुंबई का झुग्गीयों की बहुत बड़ी बस्ती है। यह पश्चिम माहिम और पूर्व सायन के बीच में है और यह 175 हेक्टेयर, या 0.67 वर्ग मील के एक क्षेत्र में है। 1986 में, जनसंख्या 530,225 में अनुमान लगाया गया था, लेकिन आधुनिक धारावी 600.000 से 1 लाख से अधिक लोगों के बीच की आबादी है। यहाँ संक्रमण को लेकर सरकारें काफी चिंतित रहीं हैं.

ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार आज मुंबई में 324 नए मामले दर्ज किये गए जिसे मिलकर अब तक कोरोना के कुल 5194 मामले हो गए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़कर 204 हो गयी है.

साथ ही रिकवरी के बाद 135 मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है जिसे मिलाकार मुंबई से अब तक 897 मरीज ठीक हो चुके हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में 1975 नए #COVID19 मामले और 47 मौतें भी रिपोर्ट की गई हैं। इस तरह भारत में #COVID19 के कुल मामलों की संख्या 26917 हो गई है, 20177 सक्रिय मामले हैं, अब तक 826 लोगों की मौत हुई है, 5913 लोग ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके हैं।