Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्षेत्र के विकास व रेल सुविधाओं के विस्तार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : सांसद सुनीता दुग्गल

सिरसा, 09 जून।(सतीश बंसल ) सांसद सुनीता दुग्गल ने बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा-सिरसा रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने वीरवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से बठिंडा-अनूपगढ़-बठिंडा-सिरसा रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सिरसा रेलवे स्टेशन पर सांसद के सम्मान में आयोजित धन्यवाद समारोह में उन्होंने शिरकत की। इस अवसर पर एडीईएन रेलवे आनंद स्वरूप, अजय गोतम, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार, प्रेम सैनी, भाजपा नेत्री रेणू शर्मा, वरिष्ठï भाजपा नेता प्रदीप रातुसरिया, अमन चोपड़ा, भूपेश मेहता, सुरेश पंवार, सुनील बामणिया, विनोद नागर, सत्यवान, लखविंद्र धालीवाल, राजू लाडवाल, ठाकर भगवंत सिंह, जगदीश नंदा, मंजीत धालीवाल, विपन महावर, वेद प्रकाश मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद नेे कहा कि क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई कौर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रेलवे स्टेशन पर नई रेलवे लाइन डालने के लिए 9 करोड़ रुपये से अधिक का एस्टिमेट भेजा जा रहा है ताकि रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा सके और क्षेत्र में रेल यातायात सुविधा मुहैया हो सके। इसके अतिरिक्त सिरसा रेलवे स्टेशन के सौदर्यीकरण के लिए एक करोड़ छह लाख रुपये की राशि मंजूर हो चुकी है जिससे रेलवे स्टेशन को और अधिक सुंदर बनाया जाएगा। सांसद ने बताया कि वे पूरी गंभीरता व शिद्दत से क्षेत्र के विकास व रेल सुविधाओं के लिए कार्य कर ही है।

सांसद ने बताया कि गाड़ी संख्या 04771 सुबह 6.40 बजे बठिंडा से रवाना होकर लगभग 12 बजे अनूपगढ़ पहुंचेगी तथा गाड़ी संख्या 04772 अनूपगढ़ से लगभग साढ़े 12 बजे रवाना होगी और सायं लगभग 6 बजे बठिंडा पहुंचेगी। इसके बाद गाड़ी संख्या 04784 बठिंडा से सिरसा के लिए शाम 7.10 बजे रवाना हो जाएगी, जो रात्रि के समय लगभग 9.30 बजे सिरसा पहुंचेगी। इसके उपरांत यह रेलगाड़ी प्रात: 7.50 पर बठिंडा के लिए रवाना होगी और यह गाड़ी अनूपगढ़ तक जाएगी। इस गाड़ी के चलने से सिरसा से बठिंडा के बीच दैनिक रेल यात्रियों व खाजूवाला क्षेत्र तक के लोगों को लाभ मिलेगा। यह गाड़ी बठिंडा से चलने वाली जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित अन्य कई गाडिय़ों को मिला देगी