Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिले की मंडियों में चार लाख मीट्रिक टन से अधिक हुई गेहूं की आवक

सिरसा, 09 मई।।।।((सतीश बंसल )
जिला की अनाज मंडियों में गेहूं फसल की आवक जारी है। जिला की मंडियों में चार लाख एक हजार 983 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है तथा उठान का कार्य भी जारी है।
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों में चार लाख एक हजार 983 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है जिसमें से मुख्यत: खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 63 हजार 868 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 2 लाख 19 हजार 496 मीट्रिक टन, हरियाणा वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 58 हजार 617 तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि कालांवाली मंडी में 34 हजार 918 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 33 हजार 575 मीट्रिक टन, डबवाली मंडी में 26 हजार 494 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 23 हजार 186 मीट्रिक टन, जीवन नगर मंडी में 17 हजार 951 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 17 हजार 666 मीट्रिक टन, बणी में 16 हजार 31 मीट्रिक टन, अबूबशहर मंडी में 13 हजार 695 मीट्रिक टन, खारियां मंडी में 9 हजार 208 मीट्रिक टन, करीवाला मंडी में 8 हजार 551 मीट्रिक टन, ढुडियांवाली मंडी में 8 हजार 884 मीट्रिक टन, नाथूसरी चौपटा मंडी में 8 हजार 304 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 8 हजार 448 मीट्रिक टन, भावदीन मंडी में 7 हजार 823 मीट्रिक टन, गंगा मंडी में 7 हजार 353 मीट्रिक टन, मल्लेकां मंडी में 7 हजार 424 मीट्रिक टन व पनिहारी मंडी में 7 हजार 577 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। साथ ही जिला की अन्य मंडियों में भी गेहूं की आवक जारी है।


सिरसा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा पक्षी उद्धार मुहिम को रही समर्पित, नि:शुल्क बांटे 350 मिट्टी के कसोरे
– साध-संगत ने हाथ खड़े कर कसोरों में नियमित रूप से पानी व दाना डालने का लिया संकल्प
सिरसा।।।।((सतीश बंसल )    शहर के ट्रेड टावर मार्केट में रविवार शाम सिरसा ब्लॉक की मासिक ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। जिसमें साध-संगत की श्रद्धा, विश्वास और गुरु भक्ति का बेमिसाल संगम देखने को मिला। साथ में उपरोक्त नामचर्चा पक्षी उद्धार मुहिम को समर्पित रही और मुहिम के तहत 350 से अधिक मिट्टी के कसोरे (परिंडे) बांटे गए। इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने हाथ खड़े कर कसोरों में नियमित रूप से पानी व दाना डालने का संकल्प लिया। रविवार को शाम 6 से 8 बजे तक आयोजित हुई मासिक नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर की गई। जिसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न सुंदर-सुंदर भजनवाणी के माध्यम से सतगुरु का गुणगान किया और पंडाल का माहौल भक्तिमय बनाया। कविराजों की जोडिय़ों द्वारा दाता बख्शण हार मेहरां दा सांई तूं…, जो आए तेरे दर पे वो जाए झोली भरके…, दर्शन देख जीवां गुर तेरा… व जद पीर दे दर्शन पा लेणे, हुण होरे किते ता जाना नहीं…भजनों पर साध-

संगत ने नाचगाकर खुशी मनाई। बाद में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे साध-संगत ने बड़े ध्यानपूर्वक श्रवण किया। अंत में समस्त साध-संगत ने 10 मिनट का सिमरन किया और प्रसाद बांटा गया। नामचर्चा के दौरान उपस्थित साध-संगत को ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां व अन्य जिम्मेवारों ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं गर्मी के मौसम के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों की सुध लेते हुए पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही पक्षी उद्धार मुहिम को आगे बढ़ाते हुए 350 मिट्टी के कसोरे साध-संगत में निशुल्क बांटे गए, जिन्हें साध-संगत अपने घरों की छतों पर रखेगी और साध-संगत ने भी हाथ खड़े कर इनमें नियमित रूप से चोगा-पानी डालने का प्रण लिया। भीष्ण गर्मी के चलते नामचर्चा में साध-संगत के लिए विशेष तोर पर ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई थी। इसके अलावा जलजीरा की छबील से साध-संगत को शिंकजी पिलाई गई। नामचर्चा पंडाल में सुंदर लाइटिंग व टैंट का प्रबंध किया गया था।