Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्‍तान में भारत से ज्यादा कोरोना मरीज, अब तक इतने लोगों की मौत

 

इस्लामाबाद। दुनिया भर में लाखों लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। भारत में इस बीमारी से एक हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान कोरोना की चपेट के मामले में भारत से आगे है। पाकिस्तान में कोरोना मरीजों की संख्या 1500 के पार है। जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत का मामला 18 मार्च को सामने आया था और इसी दिन दूसरी मौत की भी पुष्टि हुई थी। गौरतलब है कि पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस का पहला मामला 26 फरवरी, 2020 को सामने आया था। इसके बाद से लगातार संक्रमित लोगों के मामले सामने आ रहे हैं।