Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पेरिस में बोले मोदी-फ्रांस की फुटबॉल टीम के यहां से ज्यादा भारत में समर्थक

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस में भारत-फ्रांस मित्रता को फीफा विश्व कप से जोड़ते हुए कहा कि फ्रांस की फुटबॉल टीम के समर्थकों की संख्या शायद जितनी फ्रांस में है, उससे भी ज्यादा भारत में होगी।

जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पेरिस में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जब भारत या फ्रांस में कोई भी अच्छी उपलब्धि होती हो, तो हम एक-दूसरे के लिए खुश होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि फ्रांस की फुटबॉल टीम के समर्थकों की संख्या शायद जितनी फ्रांस में है, उससे भी ज्यादा भारत में होगी। जब फ्रांस ने फुटबॉल विश्व कप जीता था, तो इसका जश्न भारत में जोर-शोर से मनाया गया था।

फ्रांस ने 15 जुलाई 2018 को मॉस्को में खेले गए फाइनल में मैच में क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का खिताब अपने नाम किया था। उस दौरान भारत में भी फुटबॉल प्रेमियों ने फ्रांस की खिताबी जीत का भरपूर आनंद उठाया था। फ्रांस 20 साल बाद फीफा विश्व कप फुटबॉल का खिताब जीता था।