Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बॉलीवुड डूबा शोक में : नहीं रहे आधुनिक युग के रावण अरविंद त्रिवेदी, हार्ट अटैक से हुआ निधन

पिछले कुछ सालों से सिनेमा जगत को एक के बाद एक लगातार झटका लग रहा है l अगर देखा जाए तो बीते दो साल के अंदर सिनेमा जगत अपने कई बड़े चेहरे को हो चुका है l कई बड़े चेहरे और दिग्गज कलाकारों के अलविदा कह देने मात्र से सिनेमा जगत जहां शोक की लहर में डूबा था तो वहीं अब रामानंद सागर मैं रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरा बॉलीवुड जगत एक बार फिर से शोक की लहर में डूब गया है l

हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन

मिली जानकारी के अनुसार 83 वर्षीय अरविंद त्रिवेदी लंबे समय से बीमार चल रहे थे कि इसी बीच मंगलवार देर रात हार्टअटैक हो जाने की वजह से उन्होंने सिनेमा जगत को अलविदा कर दिया l

सुनील लहरी ने ट्वीट के माध्यम से दी जानकारी-

रामानंद सागर के रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुनील लहरी ने ट्विटर के माध्यम से अरविंद त्रिवेदी के निधन पर शोक संवेदना जाहिर करते हुए लिखा ‘बहुत दुखद समाचार है कि हमारे सबके प्यारे अरविंद भाई अब हमारे बीच नहीं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। मैंने अपने पिता समान, मेरे गाइड और बेहतरीन इंसान को खो दिया।’

कई फिल्में और टीवी शोज में किया काम

मध्य प्रदेश के रहने वाले अरविंद त्रिवेदी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पराया धन’ से की थी। इसके बाद कई हिंदी फिल्मों के अलावा कई गुजराती फिल्मों में बेहतरीन अदाकारी से अपने लिए बड़ा मुकाम बनाते हुए गुजराती सिनेमा में 40 साल से अधिक योगदान देते हुए उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया। जिसके लिए अरविंद त्रिवेदी को कई अवॉर्ड मिले और गुजरात सरकार ने भी सम्मानित किया।

साल 1991 में चुने गए सांसद-

फिल्मी जगत के साथ-साथ अरविंद त्रिवेदी ने राजनीति में भी अपना कदम रखते हुए साल 1991 में अपनी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने गुजरात के साबरकांठा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर साल 1991 में चुनाव लड़े और जीतकर संसद पहुंचे।