Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एम. एच. डी. टॉडलरस वर्ल्ड स्कूल साहुवाला का शुभारम्भ हुआ

सिरसा

आज गाँव साहुवाला 1 में माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़ा की
नई ब्रांच माता हरकी देवी टॉडलर वर्ल्ड प्ले स्कूल का उदघाटन हुआ । स्कूल का
शुभारम्भ श्री मती कांता चौटाला के करकमलों से रिबन काटकर व बैशाखी के
स्वर्णिम अवसर पर सुखमणि साहिब के पाठ व शब्द कीर्तन के द्वारा हुआ। इस
अवसर पर माता हरकी देवी संस्थान के प्रेजिडेंट सरदार मनिंदर पाल सिंह जी
बराड़, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य सचिव सरदार मंदर सिंह जी, में सदस्य
सरदार जसबीर सिंह जी जस्सा, जे.सी.डी. विदयापीठ के रजिस्ट्रार डॉ.
सुधांशु गुप्ता जी, माता हरकी देवी स्कूल के निदेशिका, प्राचार्या डॉ.
कुलदीप कौर आनंद , प्राचार्या डॉ. राकेश सचदेवा (द सिरसा स्कूल)| माता
हरकी देवी टॉडलर वर्ल्ड प्ले स्कूलों के सभी हेडमिस्ट्रेस, अभिभावक गण
स्कूल की शिक्षक गण, गैरशिक्षक स्टाफ के सदस्य व क्षेत्र के सभी गणमान्य
सदस्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्रीमती कांता चौटाला जी

ने स्कूल के नए प्रवेशार्थियों को स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। श्री मती कांता चौटाला ने इस अवसर पर क्षेत्र के अभिभावकों को बधाई प्रदान की माता हरकी देवी
मैनेजमेंट व स्कूल निदेशिका प्राचार्या डॉ. कुलदीप कौर को बधाई देते हुए
कहा कि माता हरकी देवी स्कूल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य सदैव प्रयासरत है
और इस क्षेत्र के नौनिहालों सर्वाङ्गीण विकास के लिए कार्यरत है और रहेगा।
स्कूल प्राचार्या डॉ. कुलदीप कौर आनंद ने श्रीमती कांता चौटाला व सभी
अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया । उन्होंने इस अवसर पर बताया कि
उनका ग्रुप ऑफ स्कूलस, नई ब्रान्चेज शुरू करना उनका एक मात्र मकसद शिक्षा
को बढ़ावा देना है ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा
मुहैया करवाना है क्या आधुनिक विकास के साथ बच्चों को जोड़ना है।