Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली में गिरफ्तार युवाओं की रिहाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन कहा, अग्निपथ योजना नहीं है देश के युवाओं के हक में

कालांवाली। (सतीश बंसल ) संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को सेना भर्ती की चाहत रखने वाले युवाओं व क्षेत्र के किसान-मजदूरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान एकता बीकेई प्रधान लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि 20 जून दिन शुक्रवार को सोशल मीडिया पर दिल्ली जंतर मंत्र पर अग्निपथ योजना के विरोध प्रर्दशन का जो संदेश वायरल हुआ है, उसमें देश भर के काफी युवा जंतर मंत्र पर प्रदर्शन करने के पहुंच गए थे, जिनमें से कई युवाओं को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जो अभी तक भी दिल्ली पुलिस की हिरासत में ही हैं, गिरफ्तार किए गए जवानों में 5 युवा सिरसा के कालांवाली हलके के गांव जगमलवाली से और 2 युवा चकेरियां के शामिल हैं। दिल्ली पुलिस से सभी युवाओं को रिहा करवाने और अग्निपथ योजना को रद्द करवाने के लिए हलका कालांवाली के युवाओं व किसान मजदूरों ने बीडीपीओ अधिकारी विनय प्रताप को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के संज्ञान में लाने का प्रयास किया गया है कि वे सेना की नई भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ को रोकने के लिए अपने पद की शक्ति का प्रयोग करें,

क्योंकि अग्निपथ योजना के आने वाले समय में परिणाम कदापि अच्छे नहीं हो सकते। इस योजना से न सिर्फ  देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा, बल्कि देश की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जायेगी। इस मौके पर भारतीय किसान एकता से लखविंद्र सिंह औलख, गुरप्रीत गिल, हरियाणा किसान एकता से गुरप्रेम सिंह देसुजोधा, लेबर यूनियन से प्रधान मुकेश कुमार, पूर्व प्रधान सुरजभान, पगड़ी संभाल जट्टा से कुलदीप सुखचैन सहित गुरलाल भंगू, निहाल सिंह बाजेकां, हरचरण सिंह कंवर, जगजीत सिद्धू झंडा, दलजीत चहल, बापू निंदेर सिंह रुघुआना, बाबा निक्का सिंह फग्गू सहित काफी संख्या में किसान, मजदूर व युवा मौजूद रहे।