Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

डिफेंस एक्सपो में एमबीडीए की मिसाइलें होंगी आकर्षण की मुख्य केंद्र

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पांच से नौ फरवरी तक आयोजित हो रहे डिफेंस एक्सपो-2020 में एमबीडीए की मिसाइलें आकर्षण की मुख्य केंद्र होंगी। मिसाइल प्रणाली बनाने वाली यह अग्रणी यूरोपियन कंपनी इस मेगा इंवेंट में अपने कई उत्पादों का प्रदर्शन करेगी।

एमबीडीए कंपनी का मीडिया विभाग देख रहीं शिवानी रेलिया ने सोमवार को यहां बताया कि डिफेंस एक्सपो-2020 में प्रदर्शित एमबीडीए के रोमांचक उत्पाद मेक इन इंडिया के लिए इसके लक्ष्य की दिशा में निरंतर विस्तार और वितरण को दर्शायेंगे। शिवानी ने बताया कि एमबीडीए भारत की रक्षा औद्योगिक क्षमताओं के निर्माण के लिए पिछले 50 वर्षों से भारत सरकार और उद्योग के साथ साझेदारी में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। एमबीडीए को मिसाइन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक अग्रणी के रूप में विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त है।

उन्होंने बताया कि एमबीडीए ने बहुराष्ट्रीय इंजीनियरिंग समूह एवं निजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) के साथ मिलकर भारतीय सशस्त्र सेना की बढ़ती आवश्यकताएं पूरी करने के लिए मिसाइल एवं मिसाइल प्रणालियों के विकास एवं आपूर्ति के लिए संयुक्त उद्यम स्थापित किया है।

शिवानी ने बताया कि एलएंडटी एमबीडीए मिसाइल सिस्टम्स लि. ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अपनी पहली बोली प्रस्तुत की है। इसके तहत कंपनी ने मेक इन इंडिया लक्ष्य के साथ भारतीय नौसेना के शॉर्ट-रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल (एसआरएसएएम) आवश्यकता के लिए अपनी आरएफपी प्रतिक्रिया में, नवीनतम पीढ़ी का नेवल एयर डिफेंस सिस्टम सी-सेप्टर की पेशकश की है। वर्ष 2018 में चेन्नई में आयोजित हुए डिफेंस एक्सपो के 10वें संस्करण में कंपनी ने इसकी शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री पांच को करेंगे उद्घाटन

पांच दिवसीय डिफेंस एक्सपो का 11वां संस्करण राजधानी लखनऊ में पांच से नौ फरवरी तक आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे। इस मेगा इंवेंट में एक हजार से अधिक कंपनिया अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। इनमें करीब 200 कंपनियां दूसरे देशों की हैं।

राजधानी के वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में डिफेंस एक्सपो के आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां बड़ी तेजी से जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं तैयारियों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। दो दिन पहले उन्होंने स्थलीय निरीक्षण भी किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी पिछले दिनों मुख्यमंत्री के साथ तैयारियों की समीक्षा की थी।