Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मायावती-प्रियंका वाड्रा ने उप्र की कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल

 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नोएडा में गौरव चन्देल हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं।

मायावती ने रविवार को ट्वीट किया कि नोएडा में गौरव चन्देल की हत्या के मामले में भी लीपापोती व सरकारी उदासीनता के कारण वहां पूरे क्षेत्र में जन आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में इस प्रकार की लापरवाही को छोड़कर जनहित पर समुचित ध्यान दे तो यह बेहतर होगा।

प्रियंका वाड्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रबंधक के पद पर काम करने वाले गौरव चंदेल की नोएडा में अपराधियों ने हत्या कर दी थी। लूट-पाट के बाद हुई हत्या में सरकार की कार्रवाई अभी तक ढीली-ढाली ही है। उन्होंने कहा कि नोएडा जैसे लोकेशन पर अगर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं तो पूरे यूपी में क्या स्थिति होगी? गौरव चंदेल के परिवार को न्याय जल्द से जल्द मिलना चाहिए।

गौरव चंदेल की बीते सोमवार रात गुड़गांव से लौटते समय पर्थला गोल चक्कर से करीब एक किलोमीटर दूर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाश गौरव की गाड़ी, दो मोबाइल, लैपटॉप और पर्स लूटकर ले गए थे। मामले की जांच के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। हालांकि घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई ठोस सुराग नहीं जुटा पाई है। यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है। रविवार को हजारों लोगों ने नोएडा में एक मूर्ती चौक से चार मूर्ति चौक से मार्च निकाल कर गौरव चंदेल के लिए इंसाफ की मांग की।