Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

OMG!! मैक्सिन बजोर्क ने लोगों को जागरूक करने के लिए फेस पर लगाया Period का blood

लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार तमाम अभियान और आंदोलनों का सहारा लेती है लेकिन फिर भी कुछ लोग जागरूक नहीं हो पाते हैं. इन दिनों तो सोशल मीडिया जनता तक सभी जानकारी पहुंचाने का सबसे अच्छा और महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है. सोशल मीडिया कई अभियानों को पूरी दुनिया तक पहुंचा देता है.

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है #MeeToo अभियान. इस अभियान के तहत महिलाओं ने एक साथ होकर यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई थी. लेकिन इसी कोशिश में एक महिला को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

मैक्सिन बजोर्क ने दिया ऐसा संदेश 

View this post on Instagram

Today after a very productive and super fun day, I just came home all emotional with lots on my minds that I just pushed a side cause I didn't have space to deal with it in the moment. I sat down and did some deep breathing, and all of a sudden felt a strong urge to cover myself in my life-giving fluids as a woman. So without really thinking of why or anything else, I just did. Smudged it out all over my body and then rolled around naked on the grass in my garden all covered in my menstrual blood. Smelled the earth and started crying intensely. Both from happiness and sadness. After some crying I started laughing instead. I’m so happy to have my mum in my life, we both help each other to get through some rollercoasters. The family situation we are in right now is just very draining. But thats life. And exactly how it is suppose to be in this moment. Accept and love ❤

A post shared by Maxinne Björk (@maxinnebjork) on

ये महिला स्वीडन की रहने वाली है जिसका काम है मैक्सिन बजोर्क. मैक्सिन को तब लोगों को गुस्से का सामना करना पड़ा जब उन्होंने अपनी एक अजीबो गरीब तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

दरअसल मैक्सिन ने मासिक धर्म के खून को अपने शरीर पर लगा लिया और इसी के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी जो मिनटों में वायरल हो गई. इस बारे में मैक्सिन बजोर्क का कहना है कि ‘वह लोगों को महिलाओं से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागृति और घृणा न करने के लिए जागरूक करना चाहती थी.’

लेकिन मैक्सिन की हरकत उनके 44 हजार इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को पसंद नहीं आई और उन सभी ने मैक्सिन की जमकर क्लास ले ली. इतना ही नहीं लोगों ने तो मैक्सिन की इस हरकत के बाद उन्हें मानसिक रूप से बीमार करार दिया गया. लेकिन मैक्सिन ने भी इससे नाराज होकर लोगों पर पलटवार किया और लिखा कि ‘यह दिलचस्प है कि लोग ये स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं हर व्यक्ति की सोच अलग-अलग होती है.

मैं नहीं कहती कि आप मेरी तरह सोचें या मेरी तरह के काम करें. मेरा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि आप वो करें जो आपका दिल करे और इसी के लिए मैं लोगों को प्रेरित करना चाहती थी.’ आपको बता दें मैक्सिन का पूरा इंस्टाग्राम अकाउंट ही उनकी ऐसी तस्वीरों से भरा हुआ है.