Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पशु-पक्षियों से करें प्यार, सेवा में रहे तत्पर : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि पशु-पक्षियों का हमारे जीवन में
विशेष महत्व है। भगवान व प्रकृति ने पृथ्वी पर सभी जीवों के लिए विशेष प्रकार का वातावरण दिया है।
सभी जीव व मनुष्य एक-दूसरे के पूरक हैं और जीव-जंतु व पशु-पक्षी कई प्रकार से हम सब के लिए बहुत ही
लाभदायक हैं। इन सभी के जीवन से ही प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है। इसलिए मानव का प्रथम
कर्तव्य बनता है कि वह इन सभी जीवों से प्रेम करे व इनकी सुरक्षा करे तथा इन्हें किसी प्रकार का नुकसान
न पहुंचाए।
उपायुक्त ने यह विचार आज वीरवार को हिसार रोड स्थित एनिमल एंड बड्ïर्स वेल्फेयर सोसायटी द्वारा
संचालित पशु-पक्षी शेल्टर होम का दौरा करने के दौरान व्यक्त किए। उपायुक्त ने शेल्टर होम में मौजूद
पशु-पक्षियों की घायल अवस्था व इनके इलाज व देखभाल के लिए किए जा रहे प्रयासों को देखा तथा

सोसायटी के चेयरमैन जसपाल द्वारा एनिमल व बड्ïर्स की सेवा के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना
की। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी हमेशा से मनुष्य के सहायक रहे हैं, यह उनके व्यवहार से भी समझा जा
सकता है। जसपाल जिस प्रकार से घायल पशु-पक्षियों की सेवा कर रहे हैं, वह काबिल-ए-गौर है।
जिलावासियों को भी ऐसे व्यक्ति से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो नि:स्वार्थ भाव से इन एनिमल व बड्ïर्स की
सेवा कर रहे हैं। हमें भी प्रयास करने की चाहिए कि अगर हमारे आसपास कोई एनिमल या बड्ïर्स घायल


मिलता है, तो उसकी देखभाल करनी चाहिए या फिर इस सेंटर की मदद से उसका इलाज करवाना चाहिए।
पशु-पक्षी भी समझते हैं प्रेम की भाषा
उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार इंसान प्रेम के भाव को समझते हैं, उसी प्रकार पशु-पक्षियों को भी प्रेम की
आवश्यता होती है और वे इंसान द्वारा किये जाने वाले प्रेम को आसानी से पहचान लेते हैं। पशु-पक्षियों में
निस्वार्थ प्रेम की भावना होती है। हमें अपने आसपास स्थित पशु-पक्षियों के लिए भोजन, आवास आदि की
व्यवस्था करनी चाहिए, इसलिए अपने घरों के बाहर या छत पर पानी अवश्य रखें। गर्मी व सर्दी से परेशान
पशु-पक्षियों की मदद करनी चाहिए। उनके लिए दाना-चारा आदि की भी व्यवस्था करें। केंद्र में जसपाल ने
जब गिद्ध को जटायु नाम से पुकारा तो वह तुरंत छत पर उसकी गोद में आ गया। इस मौके पर मौजूद
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने भी इस प्रेम-भाव की खूब प्रशंसा की
जसपाल ने बताया कि इस समय शेल्टर होम में विभिन्न प्रजातियों के करीब 200 पक्षी व 50 पशु मौजूद हैं,
जिन्हें यहां घायल अवस्था में लाया गया और इनका यहां पर इलाज करवाया गया। शेल्ट होम में कबूतर,
गिद्ध, तोते सहित अन्य पक्षी, गाय, सूअर, बकरी, मुर्गे, कुते आदि मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि यह
शेल्टर होम सितंबर 2018 में शुरू किया गया था। इसकी एक ब्रांच डिंग में भी स्थित है। उन्होंने लोगों से
अपील की है कि वे पशु-पक्षियों को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचाएं और अगर उनके आसपास कोई
घायल पशु-पक्षी मिलता है तो वे हिसार रोड पर स्थित इस शेल्टर होम से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने
बताया कि डा. योगेश सांगवान की ओर से इस शेल्टर होम के लिए सेवा भाव से नि:शुल्क जमीन उपलब्ध
करवाई गई है और डा. सतपाल प्रजापति पशु-पक्षियों के इलाज में नि:शुल्क मदद करते हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संदीप मलिक, उप निदेशक पशुपालन डा.
विद्यासागर बंसल ,  राजकीय नेशनल कालेज के प्रिंसीपल डा. संदीप गोयल, सोसायटी की महासचिव डा.
अनुदीप गोयल, समाजसेवी संजीव जैन आदि उपस्थित थे।