Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में अब पांच ग्राम चांदी के सिक्‍के उपलब्‍ध, मूल्य 550 रुपये

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भक्‍तों की मांग को देखते हुए आखिरकार पांच ग्राम चांदी के सिक्‍के हिन्‍दू सनातनियों के लिए उपलब्‍ध करा दिए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने विक्रय के लिए रखे इन सिक्कों का मूल्य 550 रुपये निर्धारित किया है। पहले यह सिक्‍के 17 जुलाई तक उपलब्‍ध कराने की तैयारी थी लेकिन भक्‍तों की मांग को देखकर अधिक मात्रा में ढालकर ही मंदिर प्रशासन ने इनके विक्रय का निर्णय लिया और अब जाकर यह सिक्‍के शुक्रवार को सभी भक्‍तों के लिए उपलब्‍ध हो सके।

मंदिर समिति भक्तों को अब तक 10 ग्राम चांदी का सिक्का 1100 रुपये में विक्रय के लिए उपलब्‍ध कराती आई है, जहां परिसर स्थित काउंटर से श्रद्धालु बड़ी मात्रा में यह सिक्के खरीदते हैं। चांदी के सिक्कों की डिजाइन तैयार करले का काम महाराष्ट्र के स्वर्णकार को दिया गया था। पहले चार किलो चांदी से तीन हजार 995 सिक्के बनाने की तैयारी थी लेकिन अभी यह कुछ कम संख्‍या में ही उपलब्‍ध हो पाए हैं।

इस संबंध में जनसंपर्क अधिकारी गौरी जोशी ने बताया कि सिक्‍कों को कम कीमत में उपलब्‍ध कराने की मांग लम्‍बे समय से हो रही थी, जिसकी पूर्ति का नि‍र्णय मंदिर प्रशासन ने लिया था और यह तय हुआ कि श्रावण मास में इन्‍हें भक्‍तों को उपलब्‍ध करा दिया जाए। इसी नि‍र्णय को ध्‍यान में रखकर जो तैयारियां शुरू की गईं उसके बाद महाकाल भक्तों को यह पांच ग्राम चांदी के सिक्के उपलब्‍ध कराए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि पहले लॉट में दो हजार चांदी के सिक्के बनवाए गए हैं। महाकाल के विशेष सिक्‍कों को भक्त परिसर स्थित एक और दो नम्‍बर काउंटर से खरीद सकते हैं। इनमें पांच ग्राम का सिक्‍का 550 रुपये और 10 ग्राम का सिक्‍का यथावत 1100 रुपये में विक्रय के लिए उपलब्‍ध है।