Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस प्रत्याशी को अपने ही घरवालों ने नहीं दिया वोट, चुनाव परिणाम आने पर पता लगी सच्चाई

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में कई ऐसे प्रत्याशियों ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी, जिनका न तो किसी राजनीतिक पार्टी से वास्ता है और न ही कोई राजनीतिक बैकग्राउंड है। ऐसे में इन प्रत्याशियों जीत की संभावना तो न के बराबर ही थी लेकिन इन्हें भरोसा था कि वह उलटफेर करने में जरूर सक्षम होंगे लेकिन ऐसे ही निर्दलीय प्रत्याशियों में एक प्रत्याशी ऐसा भी रहा, जिसे अपने घर से ही पूरे वोट नहीं मिले। जिसके बाद जो हुआ, वह सुन आप हंस पड़ेंगे।

यह मामला पंजाब के जालंधर सीट का है। जहां से एक निर्दलीय उम्मीदवार को गहरा धक्का लगा है, क्योंकि उसे चुनाव में अपने ही परिवार के पूरे वोट नहीं मिले हैं। निर्दलीय उम्मीदवर नीतू शटर्न वाला के घर में कुल 9 सदस्य हैं, लेकिन इन्हें चुनाव में केवल 5 वोट ही मिले हैं। ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि इन्हें तो इनके परिवार वालों ने ही वोट नहीं दिया, तो आखिर वोट गया किसको। जैसे ही उन्हें यह बात पता चली तो वह फूट-फूट कर रोने लगे।

वहीं जब नीतू से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी हार से ज्यादा पारिवारिक मतभेद से दुखी होने की बात कही है। इसके बाद वो कैमरे के सामने ही रोने लगे। यही नहीं जब इस बात की जानकारी आम जनता को लगी, तो कुछ लोगों ने उनके प्रति संवेदना प्रकट की, तो कुछ लोगों की हंसी छूट गई। यही नहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बताते चलें कि पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में कांग्रेस को 8 पर जीत मिली है और 4 सीटें एनडीए के खाते में गई हैं। जबकि 1 सीट आम आदमी पार्टी को मिली है।