Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लायंस क्लब ग्रीन ने पंजुआना के सरकारी स्कूल में लगाया शिविर

सिरसा

लॉयन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा शुरू किए सर्विस वीक के अंतर्गत एनीमिया

जांच एवं जागरूकता शिविर और बालिकाओं को सशक्त बनाना प्रोजेक्ट को लायंस क्लब सिरसा ग्रीन ने गांव
पंजुआना में स्थित सरकारी स्कूल में लगाया। शिविर में करीब 100 लड़कियों का हिमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप चेक
किया गया। स्कूली लड़कियों को रजिस्टर, पैन और फल वितरित किए गए। डाइटिशियन पूजा बांसल ने लड़कियों


को एनीमिया के बारे में डाइट प्लान व खानपान के बारे में बिल्कुल सरल भाषा में समझाया। आशा मेहता ने
लड़कियों को सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रेरित किया । सरोज गोयल ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में
अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जोन चेयरपर्सन गौरव सेतिया जी ने मंच संचालक की भूमिका अदा की।
लायंस क्लब मेंबर में देवेन्द्र बांसल, राजेंद्र गोयल, सत्यप्रकाश गोयल, गोपाल कागजी व अंजू बांसल,अनुराधा
गोयल, अंजु कागजी उपस्थित रहे। प्रोजेक्ट को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरमैन गोपाल कागजी और सत्यप्रकाश
गोयल का विशेष योगदान रहा।