Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नेता प्रतिपक्ष भूपिंद्र हुड्डा से मिला विधानसभा बजट सत्र में मोर्चे की मांगों को उठाने की रखी मांग

सिरसा

लघु सचिवालय के बाहर एक महीने से ज्यादा समय से ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसान
खरीफ -2020 के बकाया मुआवजा व अन्य मांगों को लेकर किसान धरनारत हैं। धरनारत किसानों ने जिला के
सभी विधायकों, सांसद और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद किसानों का प्रतिनिधि मंडल
भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अध्यक्षता में नेता प्रतिपक्ष भूपिंद्र सिंह हुड्डा और
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा से उनके निवास स्थान दिल्ली में मिला। सिरसा के किसानों के बकाया मुआवजा
लगभग 194 करोड़ सहित अन्य सभी मांगों को विधानसभा में उठाने की अपील की। सिरसा के किसान मोर्च की
मांगों पर चर्चा करने के बाद दोनों नेताओं ने किसानों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी आवाज को विधानसभा में
पुरजोर तरीके से उठाकर अपना विपक्ष का फर्ज निभाएंगे। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि


शारीरिक रूप से पूर्णतय स्वस्थ न होने पर भी भूपिंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ी सहजता से उनके साथ किसानों की मांगों
के एक-एक बिंदु पर सकारात्मक मीटिंग की, जिससे उम्मीद जताई जा सकती है कि किसानों का मुद्दा
विधानसभा में जोर-शोर से उठाएंगे। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी किसानों की सभी मांगों को ध्यान से सुना
और आश्वस्त किया कि वह हर प्लेटफार्म पर किसानों की मांगों को रखेंगे और उन्हें उनका हक दिलवाएंगे। 16
जनवरी से ही सोनीपत में केएमपी के साथ पिपली टोल प्लाजा पर भी भूमि मुआवजा को लेकर किसान धरनारत
हैं। रेल कॉरिडोर के नाम पर वहां के किसानों की जमीन सरकार ओने-पौने दामों पर लूटना चाहती है, जिसके विरोध
में केएमपी के साथ कई जगह किसान धरने पर हैं। वहां की कमेटी भी किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ की अध्यक्षता
में कल दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिली। जिसमें भूमि
अधिग्रहण को लेकर खुलकर चर्चा हुई और नेता प्रतिपक्ष ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए आवाज उठाने की
बात कही। लखविंद्र सिंह ने कहा कि वे अब तक जितने भी मंत्री विधायकों से मिले हैं। सता या विपक्ष के किसी भी
नेता ने किसी भी मांग पर किसानों को गलत नहीं ठहराया। इसलिए अपने किसानों की जायज मांगों के लिए उन्हें
कितनी भी लंबी लड़ाई लडऩी पड़े, वे पीछे नहीं हटेंगे और किसानों को उनका अधिकार दिलाकर रहेंगे। इस मौके पर
लखविंद्र सिंह औलख के साथ प्रधान नत्था सिंह झोरड़ रोही, भगवंत गिल सरपंच झोरड़ रोही, सुभाष बचेर, महावीर
गोदारा गुडियाखेड़ा, जगजीत मान फूलकां, दर्शन सिंह भी शामिल रहे।